नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां भले ही के एल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को दूसरे वनडे मैच में हार के साथ तीन मैचों की सीरीज को गंवाना पड़ा हो लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 सीजन के लिए उन्हें नई फ्रेंचाईजी लखनऊ ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और 17 करोड़ की मोटी रकम अदा की है. इसके अलावा अहमदाबाद ने 15 करोड़ की मोटी रकम देकर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान चुना है. इसके आलावा दोनों फ्रेंचाईजी ने अपने-अपने तीनों खिलाड़ी के नाम भी बताये. जिन्हें उन्होंने नीलामी से पहले अपने खेमे में शामिल कर लिया है.
लखनऊ के कप्तान बने राहुल
स्टार स्पोर्ट्स पर आधिकारिक तौर से जानकारी देते हुए लखनऊ ने अपनी टीम में केएल राहुल और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोईनिस को 9.2 करोड़ तो अंत में पंजाब किंग के लिए पिछले सीजन खेलने वाले स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को 4 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. इस तरह लखनऊ की फ्रेंचाईजी ने रिटेन करने में कुल 30.2 करोड़ की रकम खर्च कर डाली.
अहमदाबाद के कप्तान बने हार्दिक
वहीं अहमदाबाद की बात करें तो उसने अपना पहला खिलाड़ी अभी तक मुंबई इंडियंस से खेलने वाले हार्दिक पांड्या को चुना. हार्दिक को अहमदाबाद ने 15 करोड़ की रकम देकर खरीदा और उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी चुना है. इसके बाद राशिद खान को भी 15 करोड़ जबकि शुबमन गिल को 8 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है.