हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह पंड्या एंड कंपनी ने टूर्नामेंट में जीत के साथ खाता खोला है. गुजरात की तरफ से जहां पहले मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से कमाल किया वहीं दूसरी तरफ राहुल तेवितिया और डेविड मिलर ने भी लखनऊ के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई. लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने कप्तान पंड्या का दिल जीत लिया. हार्दिक ने यहां डेब्यू करने वाले अभिनव मनोहर की जमकर तारीफ की.
बता दें कि, टाइटंस को अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे, मनोहर ने अवेश खान की गेंद पर एक के बाद एक चौके लगाए जिससे उनकी टीम के लिए काम आसान हो गया. अत्यधिक दबाव में उन्होंने जो आत्मविश्वास दिखाया, उससे ऐसा नहीं लग रहा था कि वह आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपना पहला मैच खेल रहे हैं. ऐसे में पंड्या ने कहा कि, “मनोहर वह है जिनके पास शानदार टैलेंट है. वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बारे में आपको भविष्य में सुनने को मिलेगा.
नवंबर के बाद पहली बार पंड्या ने की गेंदबाजी
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए पहला मैच काफी शानदार रहा. टीम को जीत हासिल हुई जबकि सभी खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया. हार्दिक ने सीजन से पहले अपनी गेंदबाजी पर सस्पेंस रखा था और कहा था कि, फैंस को इस आईपीएल में सरप्राइज मिलेगा जहां सीजन के पहले ही मैच में पंड्या ने गेंदबाजी की. हालांकि वो थोड़ा महंगे साबित हुए लेकिन इस ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया.
पोस्ट मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, मैं ज्यादातर नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करूंगा क्योंकि मैं अपने अनुभव के साथ दबाव लेना चाहता हूं. इससे दूसरों को फ्री होकर खेलने में आसानी होगी. मैं एक टीम की तरह जीतना चाहता हूं और हर हाल में अपना योगदान देना चाहता हूं. हमारी टीम के लिए ये बेहतरीन मैच था, एक जीत ने हमें काफी कुछ सिखाया. शमी ने काफी दमदार गेंदबाजी की.