नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का चौथा मैच सोमवार को लीग की दो नई टीमों यानी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल (IPL 2022) आठ की बजाय दस टीमों के बीच खेला जा रहा है. गुजरात की कमान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है जबकि लखनऊ की कप्तानी का जिम्मा भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने संभाल रखा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग होने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन लखनऊ के खिलाफ इस अहम मुकाबले से ठीक पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने एक बड़ा फैसला किया है.
कैसी होगी हार्दिक-राशिद की जुगलबंदी
राशिद खान को टीम का उपकप्तान बनाए जाने की जानकारी गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, सीजन में कई अन्य चीजों के पहली बार होने के साथ ही राशिद भाई हमारी टीम के उपकप्तान होंगे. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान राशिद खान इससे पहले एक साथ कभी नहीं खेले हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच कैसी जुगलबंदी बनती है. आईपीएल 2022 में अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पंजाब किंग्स, कोलकातान नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है.