IPL 2022 Hattrick: युजवेंद्र चहल ने करिश्‍माई हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले 21वें गेंदबाज बने

IPL 2022 Hattrick: युजवेंद्र चहल ने करिश्‍माई हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले 21वें गेंदबाज बने

मुंबई. आईपीएल में सोमवार का दिन बेहद रोमांचक मुकाबले के नाम रहा. कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच हुए इस मैच में युजवेंद्र चहल ने जबरदस्‍त गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक समेत पांच विकेट हासिल कर करिश्‍माई प्रदर्शन किया. मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 217 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया. जवाब में जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही कोलकाता नाइट राइडर्स को थामने के लिए 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए चहल ने हैट्रिक लेकर कमाल ही कर दिया. आईपीएल इतिहास की ये 21वीं हैट्रिक है. चहल ने हैट्रिक समेत इस ओवर में चार विकेट हासिल किए. 

17वें ओवर में चहल ने हैट्रिक लेकर पलटी बाजी 
श्रेयस अय्यर और शेल्डन जैकसन क्रीज पर थे तभी पारी के 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर चहल ने वेंकटेश अय्यर को स्‍टंप आउट कराया. इसके बाद चौथी गेंद पर चहल ने श्रेयस अय्यर को एलबीडब्‍ल्यू आउट किया. श्रेयस ने रिव्‍यू लिया लेकिन वो भी उन्‍हें नहीं बचा सका. इस तरह अय्यर 51 गेंद में 7 चौके और 4 छक्के के साथ 85 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 5वीं गेंद पर शिवम मावी भी आते ही छक्‍का लगाने की कोशिश में लांग ऑन पर कैच दे बैठे. ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस का कैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने लिया और इसके साथ ही चहल की हैट्रिक भी पूरी हो गई. चहल ने 4 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. 

ये पहला मौका है जब युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में पांच विकेट हासिल किए हैं. कुल मिलाकर ये लीग की 21वीं हैट्रिक है. जहां तक राजस्‍थान रॉयल्‍स के गेंदबाजों की बात है तो चहल राजस्‍थान के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. उनसे पहले अजित चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं.