IPL 2022: 'सबकुछ मुझे ही करना पड़ेगा', हैट्रिक लेकर महफिल लूटने वाले चहल की दिग्गजों ने की जमकर तारीफ

IPL 2022: 'सबकुछ मुझे ही करना पड़ेगा', हैट्रिक लेकर महफिल लूटने वाले चहल की दिग्गजों ने की जमकर तारीफ

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) सीजन में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वो कर दिखाया जिसका सपना वो कुछ महीने पहले से देख रहे थे. चहल ने सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली है और पहली बार टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में इस गेंदबाज ने पूरा खेल ही पलट दिया और राजस्थान रॉयल्स की झोली में जीत डाल दी. केकेआर की टीम एक समय मैच पर अपनी पकड़ बना चुकी थी जब दो सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और वेंटकटेश अय्यर क्रीज पर जम चुके थे. इसके बाद टीम को अंतिम 4 ओवरों में 40 रन बनाने थे लेकिन चहल ने शिवम मावी, पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर का विकेट लेकर मैदान पर तूफान ला दिया.

17वें ओवर में चहल ने हैट्रिक लेकर पलटी बाजी 

श्रेयस अय्यर और शेल्डन जैकसन क्रीज पर थे तभी पारी के 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर चहल ने वेंकटेश अय्यर को स्‍टंप आउट कराया. इसके बाद चौथी गेंद पर चहल ने श्रेयस अय्यर को एलबीडब्‍ल्यू आउट किया. श्रेयस ने रिव्‍यू लिया लेकिन वो भी उन्‍हें नहीं बचा सका. इस तरह अय्यर 51 गेंद में 7 चौके और 4 छक्के के साथ 85 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 5वीं गेंद पर शिवम मावी भी आते ही छक्‍का लगाने की कोशिश में लांग ऑन पर कैच दे बैठे. ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस का कैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने लिया और इसके साथ ही चहल की हैट्रिक भी पूरी हो गई. चहल ने 4 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. 

IPL की 21वीं हैट्रिक

आईपीएल में यह 21वीं हैट्रिक रही. वहीं, चहल हैट्रिक लेने वाले 19वें खिलाड़ी हैं. चहल से पहले मखाया एनटीनी, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजीत चंदीला, सुनील नरेन, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन, परविंदर अवाना, अक्षर पटेल, सैमुअल बद्री, एंड्र्यू टाय, जयदेव उनादकट, सैम करन, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल ऐसा कर चुके हैं. सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है. उन्होंने में तीन बार हैट्रिक ली.

दिग्गजों के रिएक्शन

चहल की हैट्रिक के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपनी बात कही और चहल की जमकर तारीफ की है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर्स वसीम जाफर और सहवाग ने कहा कि, पहले 3 ओवर में रन पड़ने के बाद 17वां ओवर डालना और फिर 2 रन देकर 4 विकेट लेना और वो भी हैट्रिक के साथ. दमदार प्रदर्शन. वहीं सहवाग ने कहा कि, चहल, मजा आ गया. गेंद ही नहीं राजस्थान की किस्मत भी स्पिन कर दी. वहीं इयान बिशप ने कहा कि, टाटा आईपीएल 2022 का क्या शानदार गेम था. हर खिलाड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन. लेकिन बटलर, चहल, अय्यर, फिंच ने कमाल कर दिया. इसके अलावा हरभजन सिंह ने कहा कि, चहल जो तुमने किया है वो बेहद कम गेंदबाज कर पाते हैं.