दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए सीजन का पहला मैच खेल लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ इस बल्लेबाज ने अपना पहला मैच खेला. लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसा हुआ जो शायद नॉर्किया सालों तक न भुला पाएं. इस गेंदबाज के लिए पहला ही मैच किसी बुरे सपने जैसा रहा जहां इन्होंने 2.2 ओवरों में कुल 35 रन लुटा दिए और अंत में दिल्ली हार गई. इसके अलावा नॉर्किया अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए क्योंकि उन्होंने दोनों ओवरों में दो नो बॉल डाली जिससे अंपायर ने उन्हें मैच के बीच में गेंद डालने से मना कर दिया और उन्हें गेंदबाजी से हटना पड़ा. नॉर्किया की सबसे ज्यादा धुनाई उन्हीं के देश के क्रिकेटर और लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने की. डि कॉक ने 52 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिला दी.
चोट से कर रहे थे वापसी
नॉर्किया के लिए सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि 28 साल का ये गेंदबाज दिल्ली के बेस्ट खिलाड़ियों की सूची में आता है. पिछले 2 सालों से नॉर्किया ने कमाल किया है. लेकिन हाल ही में उन्हें चोट लगी थी जिसके बाद वो काफी महीनों तक क्रिकेट से दूर थे. इस साल हुए भारत- दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान भी उन्हें टीम में नहीं लिया गया था. लेकिन इन सबके बावजूद नीलामी में दिल्ली ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और नॉर्किया को कगिसो रबाडा की जगह रिटेन किया.
5वें ओवर में डि कॉक ने किया बुरा हाल
नॉर्किया को उस वक्त अटैक पर लाया गया जब डि कॉक दिल्ली के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे. लेकिन नॉर्किया के आने से भी टीम को कोई फायदा नहीं मिला और डि कॉक ने इस गेंदबाज के पहले ही ओवर मं 19 रन जड़कर टीम पर और दबाव बना दिया. इसके बाद पंत ने इस गेंदबाज को अंतिम के ओवरों में लाने का प्लान बनाया लेकिन ये प्लान भी उस वक्त फेल हो गया जब 14वें ओवर में भी गेंदबाज की खूब पिटाई हुई जहां उन्होंने कुल 14 रन खाए.