IPL 2022 : पंजाब के लिए ओपनिंग का आनंद उठा रहे हैं जॉनी बेयरस्टो, दिया ये बड़ा बयान

IPL 2022 : पंजाब के लिए ओपनिंग का आनंद उठा रहे हैं जॉनी बेयरस्टो, दिया ये बड़ा बयान

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने हाल में इंग्लैंड के लिए काफी मुकाबलों में पारी का आगाज नहीं किया है लेकिन वह मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं. बेयरस्टो ने शुक्रवार को सिर्फ 29 गेंद में चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली जिससे पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 54 रन से हराया.

ओपनिंग का उठा रहा हूं लुत्फ

बेयरस्टो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने जिस तरह सलामी बल्लेबाजी से सामंजस्य बैठाया है उससे मैं खुश हूं. शीर्ष क्रम पर दोबारा खेलने का काफी लुत्फ उठा रहा हूं.’’ बेयरस्टो मौजूदा टूर्नामेंट के लिए देर से पहुंचे और शुरुआत में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जहां उन्हें लय में आने के लिए जूझना पड़ा. टीम प्रबंधन ने इसके बाद उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया और कप्तान मयंक अग्रवाल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

इंग्लैंड और आईपीएल है काफी अलग 

बेयरस्टो ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के लिए खेलना और यहां खेलना दो बिलकुल अलग बाते हैं. मध्यक्रम में इंग्लैंड के लिए मुझे अलग भूमिका निभानी होती है और यहां आप आंकड़े देख सकते हो कि मैं पारी का आगाज करने का लुत्फ उठा रहा हूं.’’

 

वहीं पंजाब की बात करें तो उनकी टीम के नाम अब 12 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और अब पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. इसके लिए मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम को अपने अगले दोनों मैचों में भी जीत दर्ज करनी होगी.