नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होने वाला है और लीग चरण के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे के स्टेडियम में खेल जाएंगे. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच पिछले सीजन की रनरअप रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Full Schedule) अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. ऐसे में चेन्नई के साथ 26 मार्च को होने वाले आईपीएल के 15वें सीजन के पहले मैच के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली केकेआर फिर 10 टीमों ने किसके खिलाफ कब भिड़ेगी. यहां जाने केकेआर का पूरा शेड्यूल:-
26 मार्च- बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, 7.30 pm, वानखेड़े स्टेडियम
30 मार्च- बनाम आरसीबी, 7.30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम
6 अप्रैल- बनाम मुंबई इंडियंस, 7.30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे
10 अप्रैल- बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 3.30 pm, ब्रेब्रॉन स्टेडियम, मुंबई
15 अप्रैल- बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 7.30 pm, ब्रेब्रॉन स्टेडियम, मुंबई
18 अप्रैल- बनाम राजस्थान रॉयल्स, 7.30 pm, ब्रेब्रॉन स्टेडियम, मुंबई
23 अप्रैल- बनाम गुजरात टायटंस, 3.30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
28 अप्रैल- बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7.30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
2 मई- बनाम राजस्थान रॉयल्स, 7.30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
7 मई- बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 7.30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे
9 मई- बनाम मुंबई इंडियंस, 7.30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम
14 मई- बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 7.30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे
18 मई- बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 7.30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम
आईपीएल 2022 के लिए केकेआर की पूरी टीम इस प्रकार है :- वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैकसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रासिख दार, बाबा इंद्रजीत, चमीका करुनारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउदी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान.