इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 66वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. केकेआर की टीम को बड़ी जीत की जरूरत है. अगर कोलकाता की टीम ये मैच जीत जाती है तो टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कामय हो जाएंगी. दोनों टीमों के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है जहां केएल राहुल (Kl Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को जीतकर टॉप 4 में जगह बनाना चाहेगी. दोनों टीमों में दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है. लखनऊ में जहां मनन वोहरा ने डेब्यू किया है. वहीं केकेआर में अभिजीत तोमर का डेब्यू हुआ है.
कोलकाता की टीम 7 हार और 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. टीम के कुल 12 पॉइंट्स हैं. टीम को ये मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. आईपीएल में कोलकाता और लखनऊ के बीच एक ही मुकाबला खेला गया है जहां लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से हराया था.
टॉस जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच काफी ज्यादा सूखी लग रही है. पिछले कुछ मुकाबलों में हमने लक्ष्य का पीछा किया है. ऐसे में हम पॉजिटिव हैं. हमने टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें फिर से फ्रेश स्टार्ट और गेम जीतने की जरूरत है. इस बार हम अपने गेम और एनर्जी पर फोकस करेंगे. हमारे पास क्वालिटी मिडिल ऑर्डर है. सभी अनुभवी हैं, हमें बस उनपर भरोसा करना होगा. हमारी टीम में तीन बदलाव हैं जिसमें क्रुणाल बाहर हैं. चमीरा और बडोनी भी बाहर हैं. उनकी जगह मनन वोहरा, लुईस और गौथम को जगह मिली है.
दोनों टीमों के प्लेइंग 11:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई