IPL 2022: केएल राहुल, 6 साल... और गोल्‍डन डक का गुजरात कनेक्‍शन

IPL 2022: केएल राहुल, 6 साल... और गोल्‍डन डक का गुजरात कनेक्‍शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को दो नई टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच वानखेड़े के मैदान पर सबकुछ सेट हो चुका था. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर राहुल एंड कंपनी को बल्लेबाजी का न्योता दिया लेकिन पहली ही गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने फ्रेंचाइजी के साथ लखनऊ के फैंस को हिला दिया. टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने यहां गुजरात के लिए पारी की शुरुआत की जबकि दूसरी तरफ खुद कप्तान केएल राहुल ओपनिंग के लिए आए थे. लेकिन मैच की पहली गेंद ने ही केएल राहुल को वापस पवेलियन भेज दिया. राहुल को शमी ने सीधी गेंद फेंकी जो काफी तेज थी और हल्की सी स्विंग होकर बाहर जा रही थी. ऐसे में राहुल ने इसके सामने अपना बल्ला लगाया लेकिन गेंद यहां बल्ले को हल्की सी छूकर मैथ्यू वेड के हाथों में चली गई. राहुल इसके बाद भी क्रीज पर जमे रहे जबकि हार्दिक पंड्या को पूरा भरोसा था कि राहुल यहां आउट हैं. इसी को देखते हुए गुजरात ने रिव्यू ले लिया और अंपायर ने साफ कर दिया कि राहुल के बल्ले से गेंद टकराई थी. ऐसे में केएल यहां लखनऊ की तरफ से खेल रहे पहले मैच में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए. मैच में कई टर्निंग प्वाइंट्स देखने को मिले. पहले गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहर देखने को मिला. उन्होंने अपने पहले स्पेल के तीन ओवर में तीन विकेट चटकाए.

शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया. इसके बाद शमी ने अपने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक (7) और तीसरे ओवर में मनीष पांडे (6) को पवेलियन भेजा. इस तरह शुरुआत में ही पूरी टीम यहां दबाव में आ गई थी लेकिन दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी की अर्धशतकों की बदौलत टीम ने यहां 159 रन बना दिएय