IPL 2022: केएल राहुल ने तोड़ा कोहली का बड़ा टी20 रिकॉर्ड, गेल और बाबर आजम की जमात में हुए शामिल

IPL 2022: केएल राहुल ने तोड़ा कोहली का बड़ा टी20 रिकॉर्ड, गेल और बाबर आजम की जमात में हुए शामिल

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस साल दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की एंट्री हुई है. लखनऊ के कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी टीम की शानदार तरीके से अगुआई की है और अभी तक टीम ने खेले 7 में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की. टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान अपनी 30 रनों की पारी में कप्‍तान केएल राहुल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसने विराट कोहली जैसे दिग्‍गज को भी पीछे छोड़ दिया. और अब राहुल वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज क्रिस गेल (Chris Gayle) और पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) के करीब पहुंच गए हैं.

गेल और बाबर आजम एक-दूसरे के बेहद करीब 
दरअसल, केएल राहुल ने बैंगलोर की टीम के खिलाफ 30 रनों की पारी खेली. इस दौरान 24 गेंद की पारी में उन्‍होंने तीन चौके और एक छक्‍का भी लगाया. इस पारी के जरिये केएल राहुल ने विराट कोहली से भी कम समय लेते हुए टी20 क्रिकेट 6000 रन का आंकड़ा छूने में कामयाबी हासिल की. राहुल ने अपनी 179वीं पारी में ये कारनामा अंजाम दिया. वहीं कोहली ने इस मामले में टी20 क्रिकेट की पांच पारियां ज्‍यादा खेली हैं. इस मामले में अब सबसे कम पारियों में 6000 टी20 रन बनाने वाले केएल राहुल पहले भारतीय बन गए हैं.

केएल राहुल और विराट के बाद धवन का नंबर 
जहां तक ओवरऑल प्रदर्शन की बात है तो राहुल इस मामले में वेस्‍टइंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज क्रिस गेल और पाकिस्‍तान के दिग्‍गज बाबर आजम के बाद तीसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने 162 पारियों में सबसे पहले 6000 रन का आंकड़ा छुआ. वहीं बाबर ने इसके लिए 165 पारियां खेलीं. केएल राहुल और विराट कोहली के बाद इस लिस्‍ट में तीसरे भारतीय शिखर धवन हैं. धवन ने 213 पारियों में टी20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे करने का कारनामा अंजाम दिया है.