लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेल लिया है जहां गुजरात ने राहुल एंड कंपनी को 5 विकेट से मात दे दी. ये एक बेहद रोमांचक मुकाबला था जिसमें कई खिलाड़ियों का धांसू प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा भी था जिसने सभी को पीछे छोड़ दिया और अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ हर किसी को चौंका दिया. जी हां हम यहां आयुष बदोनी (Ayush Badoni) की बात कर रहे हैं जिन्होंने दमदार अर्धशतक से लखनऊ की लाज बचा ली.
बदोनी का कमाल, राहुल ने कहा बेबी एबी
बता दें कि, लखनऊ की टीम ने इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के दौरान 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है और अब मौका मिलते हैं उन्होंने अपने डेब्यू मैच में काफी गहरी छाप छोड़ दी है. ऐसे में अब टीम के कप्तान केएल राहुल इस बल्लेबाज का प्रदर्शन देख इतना खुश हुए हैं कि उन्होंने बदोनी को बेबी एबी बता दिया है. केएल राहुल ने मैच के बाद आयुष बदोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारे लिए आयुष Baby AB हैं. वह 360° में शाट्स खेल सकता है. मैं उसके लिए काफी खुश हूं. उसने हमें नेट्स से ही काफी प्रभावित किया है.' बदोनी अब आईपीएल डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीवत्स गोस्वामी और देवदत्त पडिक्कल ये कर चुके हैं.
मुझे पिछली रात नींद नहीं आई
धमाकेदार पारी खेलने के बाद बदोनी ने कहा कि, जब मैं पारी खेल रहा था तब मेरी नजर स्कोरकार्ड पर नहीं थी. मुझे बाद में पता चला कि मेरा अर्धशतक पूरा हो गया है. मैं काफी ज्यादा नर्वस था और मैं पिछली रात सोया भी नहीं था. लेकिन जब मैंने आज मैदान पर आकर अपना पहला चौका जड़ा तब मुझे पता चला कि मैं यहीं हूं.
बता दें कि 22 साल के इस बल्लेबाज ने उस वक्त टीम का साथ दिया जब मोहम्मद शमी की गेंदों ने 29 रन पर ही टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. बदोनी को यहां मैच में क्रुणाल पंड्या से पहले भेजा गया था. हालांकि क्रीज पर उतरते ही उन्होंने खुद को सेट करने में समय लगाया और 22 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या के गेंदबाजी में आते ही उन्होंने अपना गियर बदला और ताबड़तोड़ तरीके से अर्धशतक जड़ दिया. बदोनी ने 41 गेंदों में 54 रन बनाए जिसमें उन्होंने 131 की स्ट्राइक रेट से 3 छक्के और 4 चौके जड़े.
बदोनी का करियर
बदोनी सिर्फ 22 साल के हैं और उन्होंने जनवरी 2021 में टी20 डेब्यू किया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने छोटे से करियर में दिल्ली के लिए 5 घरेलू टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष 20 लाख में खरीदा था. वह पहली बार 2018 में सुर्खियों में आए जब उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ भारत की अंडर -19 टीम के लिए खेलते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली.