IPL 2022: केएल राहुल ने रचा इतिहास, लगातार 5वें साल लगाया रनों का अंबार, विराट- धवन भी छूटे पीछे

IPL 2022: केएल राहुल ने रचा इतिहास, लगातार 5वें साल लगाया रनों का अंबार,  विराट- धवन भी छूटे पीछे

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने एक नया कीर्तिकमान बना दिया है. केएल राहुल ने इस सीजन भी 500 रनों का आंकड़ा पार कर दिया. ऐसे में लगातार 5 सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले राहुल पहले बल्लेबाज बन गए हैं. डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस बल्लेबाज को कोलकाता का कोई भी गेंदबाज रोक नहीं पाया. केएल राहुल को इस साल लखनऊ ने अपना कप्तान बनाया था. राहुल पहले ही टूर्नामेंट में 2 शतक अपने नाम कर चुके हैं. राहुल के अलावा, विराट कोहली, शिखर धवन ने भी 5 अलग अलग आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 6 अलग अलग सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार चुके हैं. राहुल ने केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में 68 रन की नाबाद पारी खेली.

राहुल का अलग जलवा

केएल राहुल को जब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज किया है तब से ये बल्लेबाज खतरनाक फॉर्म में है. पंजाब किंग्स के साथ पहले सीजन में राहुल ने 659 रन बनाए थे. इसके बाद अगले ही साल उन्होंने 593 रन बनाए थे. साल 2020 में इस बल्लेबाज ने 670 रन ठोके थे वहीं 2021 में 626. वैसे तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं. ऐसे में साल 2011 में पहली बार विराट ने 500 रन का आंकड़ा पार कर किया था. वहीं साल 2013 में उन्होंने 634 रन बनाए थे. कोहली ने 2015 में 505 और 2016 में सारे रिकॉर्ड तोड़ 973 रन ठोक डाले थे. इसके बाद 2 साल बाद पिर कोहली ने 530 रन बनाए थे. लेकिन इस साल ये बल्लेबाज बेहद बुरे फॉर्म से गुजर रहा है.

वहीं शिखर धवन की बात करें तो धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं. धवन ने साल 2012, 2016, 2019, 2020 और 2021 में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक इस सीजन में धवन के नाम कुल 421 रन हैं. धवन यहां डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.