केएल राहुल (Kl Rahul) ने जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत की थी तब सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में ये बल्लेबाज 0 पर आउट हो गया था. राहुल की इस बल्लेबाजी के बाद कई लोगों ने सोचा कि शायद राहुल को वापसी करने में समय लगेगा. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने उसके बाद वापस मुड़कर नहीं देखा. हां एक मैच में राहुल राजस्थान के खिलाफ 0 पर आउट हुए लेकिन इसके बावजूद ये बल्लेबाज लगातार रन बनाता गया और अब नतीजा ये है कि पर्पल कैप की रेस में राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन इससे भी बड़ा रिकॉर्ड राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बना दिया है.
सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में राहुल ने दमदार शतक जमाया था. वहीं दूसरे मैच में भी राहुल का बल्ला जमकर बोला और अब राहुल ने मुंबई फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ खेली गई अपनी आखिरी 9 पारियों में 5 अर्धशतक और 2 शतक जमाए हैं. इस तरह राहुल का रिकॉर्ड मुंबई के खिलाफ शानदार है जहां वो रन बनाने के मामले में रुकने के नाम नहीं ले रहे. राहुल से पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था जिन्होंने 7 बार मुंबई के खिलाफ 50+ स्कोर बनाया था.
इसके अलावा राहुल ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल में 80 के एवरेज के साथ 800 रन भी पूरे कर लिए हैं.