IPL 2022: शतक लगाने और मैच जीतने के बाद भी कम नहीं हुई केएल राहुल की गलती, भुगतनी पड़ी ये सजा

IPL 2022: शतक लगाने और मैच जीतने के बाद भी कम नहीं हुई केएल राहुल की गलती, भुगतनी पड़ी ये सजा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में शनिवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल ने जहां शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई. वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच के दौरान वह एक बड़ी गलती कर बैठे और इसके चलते उन्हें सजा के रूप में 12 लाख का जुर्माना भुगतना पड़ गया. 

राहुल से हुई ये बड़ी गलती 

दरअसल, आईपीएल के जारी सीजन के 26वें मैच में लखनऊ का सामना मुंबई इंडियंस से था और लखनऊ कप्तान केएल ने इस मैच के दौरान 103 रनों की शानदार नाबद शतकीय पारी खेली. जिसके चलते लखनऊ ने मुंबई को इस सीजन के 6वें मैच में छठी हार का स्वाद चखाया. ऐसे में दमदार शतक के बाद कप्तानी में केएल राहुल एक बड़ी गलती कर बैठे. उन्हें आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर रेट यानि धीमी ओवर गीत का दोषी पाया गया. जिसके चलते उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है. 


यह एक विशेष शतक है 

इस तरह 100वें मैच में शतक जमाने के बाद राहुल ने कहा, "यह एक विशेष दिन (आईपीएल मैच) और एक विशेष शतक है. मैं पिछले कुछ मैचों से रन नहीं बना पा रहा था, लेकिन पिच अच्छी थी और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया. हमने अच्छा खेल दिखाया है, हमें विनम्र रहने और सीखते रहने की जरूरत है. टीम शानदार है और मुझे उनके साथ समय बिताने में मजा आता है.’’