IPL 2022, Lucknow Schedule: पहली बार आईपीएल के मैदान में उतरने को तैयार लखनऊ सुपर जायंट्स, यहां जाने पूरा शेड्यूल

IPL 2022, Lucknow Schedule: पहली बार आईपीएल के मैदान में उतरने को तैयार लखनऊ सुपर जायंट्स, यहां जाने पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है और इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें भाग ले रहीं हैं. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants Schedule) और गुजरात टाइटंस नाम की दो नई टीमें पहली बार शामिल हैं. जबकि इन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसके चलते 70 लीग मैच और कुल मिलाकार आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ (Lucknow Super Giants Schedule) टीम अपना पहला मैच 28 मार्च को दूसरी नई फ्रेंचाइजी गुजरात के खिलाफ खेलेगी. जबकि अपना अंतिम मैच 18 मई को केकेआर के खिलाफ खेलती नजर आएगी. ऐसे में पहली बार आईपीएल के मैदान पर उतरकर खिताब जीतने के लिए लखनऊ किस टीम से कब भिड़ेगी. यहां जाने पूरा शेड्यूल :-  

28 मार्च- बनाम गुजरात टाइटंस 7.30 बजे - वानखेड़े स्टेडियम 

31 मार्च - बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- 7.30 बजे सीसीआई

4 अप्रैल - बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - 7.30 बजे - डीवाई पाटिल स्टेडियम 

16 अप्रैल - बनाम मुंबई इंडियंस - 7.30 बजे - सीसीआई 

19 अप्रैल - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 7.30 बजे- डीवाई पाटिल स्टेडियम

24 अप्रैल - बनाम मुंबई इंडियंस - 7.30 बजे - वानखेड़े स्टेडियम

29 अप्रैल - बनाम पंजाब किंग्स - 7.30 बजे - एमसीए स्टेडियम, पुणे

1 मई - बनाम दिल्ली कैपिटल्स - 3.30 बजे - वानखेड़े स्टेडियम

7 मई - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 7.30 बजे - एमसीए स्टेडियम

10 मई - बनाम गुजरात टाइटन्स - 7.30 बजे - एमसीए स्टेडियम

15 मई - बनाम राजस्थान रॉयल्स - 7.30 बजे - सीसीआई

18 मई - बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 7.30 बजे- डीवाई पाटिल स्टेडियम


IPL 2022 के लिए लखनऊ की टीम इस प्रकार है :- केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्‍टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्‍डर, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुशमंता चमीरा, शहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहिसन खान, काइल मेयर्स, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी, एविन लुईस, मयंक यादव.