IPL 2022: नो-बॉल विवाद पर आमने-सामने आए मैक्‍सवेल और नीशाम, सोशल मीडिया पर छिड़ी 'जंग'

IPL 2022: नो-बॉल विवाद पर आमने-सामने आए मैक्‍सवेल और नीशाम, सोशल मीडिया पर छिड़ी 'जंग'

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals) के बीच हुए मुकाबले में अंपायर के नो-बॉल विवाद (Umpire No Ball Controversy) ने लीग में अचानक ही हलचल मचा दी. दिल्‍ली के कप्‍तान ऋषभ पंत ने खिलाडि़यों को मैदान से बाहर आने का इशारा कर दिया तो सहायक कोच प्रवीण आमरे तो मैदान में घुसकर अंपायर से बात करने लगे. हालांकि इस हरकत के लिए जहां पंत की 100 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई वहीं आमरे की 100 प्रतिशत मैच फीस काटने के अलावा उन पर एक मैच का बैन भी लगा दिया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) और राजस्‍थान रॉयल्‍स के ऑलराउंडर जिमी नीशाम (Jimmy Neesham) भी आमने-सामने आ गए हैं.  

नीशाम और मैक्‍सवेल आमने-सामने 
दरअसल, मैच में घटे इस वाकये के तुरंत बाद आरसीबी के बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने ट्वीट कर अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई. मैक्‍सवेल ने लिखा, फ्रंटफुट की नो-बॉल के लिए तीसरा अंपायर हर बॉल चेक कर रहा है, लेकिन वो ऊंची फुलटॉस को चेक नहीं कर सकता. इस पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने मैक्‍सवेल को जवाब देते हुए ये बताने की कोशिश की कि गेंद की ज्‍यादा ऊंची नहीं थी. इसीलिए नीशाम ने लिखा, घुटने जितनी ऊंची फुलटॉस. दरअसल, नीशाम ये बात कहकर ये साबित करना चाह रहे थे कि वो फुलटॉस नो-बॉल नहीं थी.  

क्या है 'नो बॉल' विवाद
दरअसल, जीत के लिए दिल्ली को अंतिम ओवर की 6 गेंदों 36 रन चाहिए थे और उनके बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल पहली तीन गेंदों में छक्के जड़ चुके थे. ऐसे में तीसरी गेंद फुलटॉस और कमर के ऊपर नजर आ रही थी. मगर अंपायर ने इसे नकार दिया. इस पर दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान पंत और कोच सभी नो बॉल का इशारा करने लगे. मामला यहां तक बढ़ गया कि पंत ने बल्लेबाजों से वापस आने को कह डाला. तभी दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में बैठे सहायक कोच प्रवीण आमरे मैदान के अंदर गए और काफी देर तक बहस चली. हालांकि फिर भी नो बॉल नहीं दी गई और मैकाय की चौथी गेंद डॉट रही जबकि 5वीं गेंद पर दो रन और अंतिम गेंद पर पॉवेल 15 गेंद में 5 छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह दिल्ली की टीम ने अंत तक लड़ते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन बनाए और उसे 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह पंत को खिलाड़ियों को मैदान में वापस बुलाने जबकि सहायक कोच प्रवीण आमरे को मैदान के अंदर जाने के लिए सजा दी गई है.