IPL 2022: मोहम्मद शमी ने बैटिंग में बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, तोड़ना होगा मुश्किल

IPL 2022: मोहम्मद शमी ने बैटिंग में बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, तोड़ना होगा मुश्किल

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतकर इतिहास रचा. टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जीत ली. गुजरात की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. उन्होंने टूर्नामेंट में 20 विकेट लिए और टीम को लगातार विकेट दिलाए. हालांकि वे पर्पल कैप जीतने से दूर रहे. इस बीच बैटिंग में उनके नाम एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड हुआ. 

मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2022 में गुजरात की ओर से सभी 16 मुकाबले खेले लेकिन एक बार भी उनकी बैटिंग नहीं आई. इसके साथ ही वे पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में किसी टीम के सभी मैच खेले लेकिन फिर भी बैटिंग नहीं की. मोहम्मद शमी काफी नीचे बैटिंग के लिए उतरते हैं. वे आमतौर पर नौ या 10 नंबर पर उतरते हैं. लेकिन आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम के कभी इतने विकेट गिरे ही नहीं कि शमी को बैटिंग करनी पड़े.

जिस बैटिंग को कमजोर समझा उसने किया कमाल

आईपीएल 2022 में ऐसे रहे शमी के आंकड़े

अगर शमी की आईपीएल 2022 में बॉलिंग की बात की जाए तो उन्होंने 16 मैच में 24.40 की औसत व 8 की इकनॉमी से 20 विकेट लिए. 25 रन देकर तीन विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा जो उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ किया. शमी का एक सीजन में 20 विकेट लेना संयुक्त रूप से अच्छा प्रदर्शन किया. इससे पहले उन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 20 विकेट चटकाए थे. लेकिन इस सीजन में उनकी इकनॉमी और विकेट लेने की औसत बेहतर रही है.


शमी ने गुजरात के लिए पावरप्ले और डेथ में बॉलिंग का जिम्मा संभाला. उन्होंने टीम को पावरप्ले में काफी कामयाबी दिलाई. शमी ने लगातार पावरप्ले में विकेट लिए जिससे विरोधी टीमों को गुजरात के सामने काफी परेशानी हुई.