इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का लीग चरण अब अपने अंतिम पडाव पर आ पहुंचा है और गिनती के कुल 4 मैच बचे हुए हैं. इसी बीच बुधवार रात को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराकर जहां 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर का सफर अंतिम मैच में हार के साथ समाप्त हो गया. इस तरह लखनऊ की जीत और केकेआर की हार के बाद प्लेऑफ के समीकरण सामने आए हैं. जिसके चलते प्लेऑफ में टॉप-2 पर गुजरात और लखनऊ ने कब्ज़ा कर लिया है. जबकि अब बचे हुए दो स्थानों के लिए सिर्फ चार टीमें ही रेस में बची हुई हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बाकी टीमों के प्लेऑफ में जाने के क्या है समीकरण :-
राजस्थान रॉयल्स
लखनऊ की टीम जहां अपने 14 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं राजस्थान की टीम के पास भी दूसरे स्थान पर जाने का मौका है. राजस्थान के नाम 13 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हैं और उनका नेट रन रेट 0.304 अभी लखनऊ के नेट रन रेट 0.251 से बेहतर है. ऐसे में राजस्थान की टीम अगर अपने अंतिम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देती है तो वह दूसरे स्थान पर आसानी से कब्ज़ा जमा सकती है. इसके अलावा राजस्थान के हारने से इतना फर्क नहीं पड़ेगा, हां लेकिन अगर वह 80 रन के अधिक से अंतर हारते हैं तब कुछ समीकरण बदल सकते हैं.
पंजाब बनाम हैदराबाद
आईपीएल के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अब एक-दूसर के सामने आ खड़े हो गए हैं. पंजाब और हैदराबाद दोनों टीमों के नाम 13 मैचों में 12-12 अंक हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों के रास्ते तभी खुलेंगे जब दिल्ली और आरसीबी दोनों अपने-अपने अंतिम मैच हार जाए. उसके बाद ये दोनों टीमें अपने अंतिम मैच में आपस में भिड़ेंगी और जो भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा उसके समीकरण बन सकते हैं. उदाहरण के तौरपर दिल्ली बड़े अंतर से मैच हारे और हैदराबाद या पंजाब बड़े अंतर से मैच जीते तभी ये कुछ कर सकते हैं. अन्यथा इनका भी बाहर होना लगभग तय माना जा चुका है. पंजाब का नेट रन रेट -0.043 थोड़ा हैदराबाद से -0.230 बेहतर है.