IPL 2022 Points Table: बटलर तो छाए ही, चहल का भी जवाब नहीं, गुजरात के साथ राजस्थान का भी हल्ला बोल

IPL 2022 Points Table: बटलर तो छाए ही, चहल का भी जवाब नहीं, गुजरात के साथ राजस्थान का भी हल्ला बोल

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच नंबर 30 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर सात रन की रोमांचक जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुका है. संजू सैमसन के रॉयल्स के अब छह मैचों में 8 अंक हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के समान हैं, लेकिन उनके पास 0.380 का बेस्ट नेट रन रेट है. राजस्थान रॉयल्स को ये शानदार जीत दिलाने में जोस बटलर का सबसे बड़ा हाथ है जिन्होंने आईपीएल में दूसरा शतक जड़ा. लेकिन इससे भी दमदार प्रदर्शन टीम के स्पिनर चहल ने किया जिन्होंने हैट्रिक लेकर पूरी बाजी पलट दी. चहल ने यहां मैच में 5 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर है. आईए जानते हैं.

आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table):

टीममैचजीतहारअंकरनरेट 
गुजरात651100.395
राजस्थान64280.38
लखनऊ64280.296
बैंगलोर6428-0.142
हैदराबाद6428-0.077
कोलकाता73460.16
पंजाब63360.109
दिल्ली52340.219
चेन्नई6152-0.638
मुंबई6060-1.048

 

ऑरेंज कैप 2022 आईपीएल:

ऑरेंज कैप की बात करें तो राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर रेस में 372 रन के साथ सबसे आगे हैं. बटलर के केकेआर के खिलाफ लगाए गए शतक ने सभी दूसरे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं जिनके नाम अब कुल 236 रन हो चुके हैं. वहीं तीसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है जिन्होंने शतक जड़ लिस्ट में तीसरा पायदान हासिल कर लिया है. राहुल के अब 235 रन हो चुके हैं. 

 

आईपीएल 2022 सिक्सर किंग लिस्ट:

सबसे ज्याद छक्के लगाने के मामले में भी जोस बटलर यहां पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 23 छक्के लगाए हैं जबकि दूसरे नंबर राजस्थान के ही शिमरोन हेटमायर हैं जिनके नाम 17 छक्के हो चुके हैं. जबकि तीसरे नंबर पर पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन का नंबर आता है जिन्होंने ने भी कुल 16 छक्के अपने नाम किए हैं.