सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी है. टीम के लिए शुरुआती मुकाबले अच्छे नहीं रहे लेकिन अब टीम ने लगातार तीन मैच अपने नाम कर लिए हैं. 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 37 गेंदों में 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं ऐडन मार्क्रम के अर्धशतक की बदौलत टीम ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. गेंद के साथ टी नटराजन ने 3 विकेट अपने नाम किए. उन्हें उमरान मलिक का समर्थन मिला जिन्होंने अपने स्पेल में 2 विकेट लिए. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस पायदान पर है और ऑरेंज-पर्पल कैप का क्या हाल है. आईए जानते हैं.
पॉइंट्स टेबल:
टीम, मैच, जीत, हार, अंक, रनरेट
गुजरात, 5, 4, 1, 8, +0.450
राजस्थान, 5, 3, 2, 6, +0.389
पंजाब, 5, 3, 2, 6, +0.239
कोलकाता, 6, 3, 3, 6, +0.223
लखनऊ, 5, 3, 2, 6, +0.174
बैंगलोर, 5, 3, 2, 6, +0.006
हैदराबाद, 5, 3, 2, 6, -0.196
दिल्ली, 4, 2, 2, 4, +0.476
चेन्नई, 5, 1, 4, 0, -0.745
मुंबई, 5, 0, 4, 0, -1.072
ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर रेस में 272 रन के साथ सबसे आगे हैं. इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 228 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में तीसरा स्थान चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे के नाम है जिन्होंने 207 रन बनाए हैं.
पर्पल कैप
राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल इस रेस में 12 विकेटों के साथ सबसे आगे हैं. उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन हैं जिनके नाम कुल 11 विकेट हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के उमेश यादव के नाम भी 10 ही विकेट हैं और वो तीसरे स्थान पर हैं.
सिक्सर किंग
सबसे ज्याद छक्के लगाने के मामले में भी जोस बटलर यहां पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 18 छक्के लगाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल हैं जिनके नाम कुल 16 छक्के हैं. वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर हैं जिनके नाम 15 छक्के हैं.