IPL 2022: छक्का जड़कर लखनऊ को जीत दिलाने वाले बदोनी की राहुल ने की जमकर तारीफ, दे दी बड़ी नसीहत

IPL 2022: छक्का जड़कर लखनऊ को जीत दिलाने वाले बदोनी की राहुल ने की जमकर तारीफ, दे दी बड़ी नसीहत

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) में एक ऐसा खिलाड़ी आया है जिसने पहले तीन मैचों में ही इतनी सुर्खियां बटोर ली है कि अब इसे टीम डंडिया का भविष्य बताया जा रहा है. हम टीम के धाकड़ बल्लेबाज आयुष बदोनी (Ayush Badoni) की बात कर रहे हैं. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. ऐसे में अब टीम के कप्तान केएल राहुल ने बदोनी को लेकर फिर बड़ी बात कही है. बदोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और आखिर ओवर में पूरा मैच पलट दिया. बदोनी ने छ्क्का जड़कर टीम को मैच जिताया.


5 गेंदों में चाहिए थे 5 रन

दिल्ली के खिलाफ लखनऊ को 5 गेंदों में 5 रन की जरूरत थी. ऐसे में बदोनी पर फिर से खुद को साबित करने का बड़ा मौका था. 22 साल के इस बल्लेबाज ने पूरे कंट्रोल से मैच पर पकड़ बनाई और 3 गेंदों में 10 रन ठोक दिए. पहली ही गेंद पर बदोनी ने गेंद को छोड़ने का प्लान बनाया जिससे स्टेडियम के भीतर बैठ फैंस चौंक गए. लेकिन इसके बाद बदोनी ने एक चौका और एक छक्का जड़ टीम की झोली में जीत डाल दी. ऐसे में टीम के कप्तान केएल राहुल ने बदोनी की तारीफ की है.


लगातार मेहनत करनी होगी

राहुल ने मैच के बाद कहा, 'आयुष बदोनी जब भी बल्‍लेबाजी करने गए उन्होंने अपना धैर्य बनाए रखा और हमारे लिए दबाव में भी प्रदर्शन किया. उनके लिए शानदार सीख रही. उनके लिए जरूरी है कि लगातार कड़ी मेहनत करे और नम्र बना रहे.' वहीं मैच के बारे में बात करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पावरप्‍ले ऐसी चीज है, जिस पर हमें काम करने की जरूरत है. हमने काफी लड़ाई की, लेकिन यह सब पावरप्‍ले के बाद किया. गेंदबाजों के बीच अच्‍छी बातचीत हुई और वो जानते थे कि किस लाइन या लेंथ पर गेंद डालना है. उन्‍होंने इसे अच्‍छे से इस्तेमाल किया.'