IPL 2022: खूब गरजा राहुल का बल्ला, अर्धशतकों के मामले में हासिल किया ये खास मुकाम, रोहित- विराट की लिस्ट में हुए शामिल

IPL 2022: खूब गरजा राहुल का बल्ला, अर्धशतकों के मामले में हासिल किया ये खास मुकाम, रोहित- विराट की लिस्ट में हुए शामिल

टूर्नामेंट की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कमान संभाल रहे केएल राहुल (Kl Rahul) ने हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ गेंदबाजों का धागा खोल दिया. टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी राहुल ने तभी धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और 50 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए. लेकिन इन सबके बीच राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. राहुल ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया उन्होंने टी20 में 50 अर्धशतक पूरे कर लिए. केएल राहुल अब ऐसा करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी.

विराट- रोहित की लिस्ट में शामिल

केएल राहुल अब उन भारतीय क्रिकेटर्स की सूची में शामिल हो चुके हैं जो पहले ही ये कमाल कर चुके हैं. इसमें विराट कोहली, शिखर धवन, सुरेश रैना और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. वहीं आईपीएल में राहुल का ये 28वां अर्धशतक था. इसके साथ उन्होंने अजिंक्य रहाणे की बराबरी कर ली है. आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतकों की बात करें तो इसमें राहुल 9वें पायदान पर हैं. यहां पहले नंबर पर 49 अर्धशतकों के साथ डेविड वॉर्नर हैं.

सबसे ज्यादा टी20 50 (भारतीय क्रिकेटर्स)

विराट कोहली- 328 मैच- 76 अर्धशतक

सुरेश रैना- 336 मैच- 53 अर्धशतक

केएल राहुल- 175 मैच- 50 अर्धशतक

 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल टॉप बल्लेबाजों के साथ आते हैं. उन्होंने साल 2020 में टी20 क्रिकेट में कुल 404 रन बनाए थे और टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की थी. राहुल को रोहित शर्मा के साथ टी20 क्रिकेट में ओपन के लिए सबसे बेस्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है. पिछले कुछ सालों में राहुल का प्रदर्शन काफी ज्यादा निखरा है. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 94 मैचों में 3313 रन बनाए हैं जहां इनका एवरेज 46.66 का हा है. 

 

राहुल ने आईपीएल में 3000 से ज्यादा रन हैं. पंजाब किंग्स को ये खिलाड़ी भले ही चैंपियन नहीं बना सका लेकिन राहुल ने 2018-2021 सीजन तक 400 से ज्यादा रन बनाए हैं.