रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के दूसरे मैच के बाद ही कहा था अंत में बल्लेबाजी के लिए आने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) उनके लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के समान हैं. कार्तिक उनकी इस उम्मीदों पर खरें भी उतरें और आरसीबी के लिए लगातार फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं. कार्तिक एक समय 62 रन पर 4 विकेट खोने वाली आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करने उतरें और 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर 170 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर डाला. हालांकि कार्तिक का साथ बंगाल के बेन स्टोक्स कहे जाने वाले शहबाज अहमद ने भी निभाया और 26 गेंद में 45 रनों की तूफानी पारी से बैंगलोर को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इस तरह कार्तिक-अहमद की पारी से आरसीबी ने राजस्थान का विजयी रथ रोककर तीसरे मैच में 4 विकेट से दूसरी जीत हासिल की. वहीं राजस्थान के लिए जोस बटलर की बिना चौके के 70 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी पर पानी फिर गया और उनके जबड़े से बैंगलोर जीत छीन कर ले गई.
चहल ने की मैच पलटने की कोशिश
गौरतलब है कि राजस्थान के 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही और कप्तान फाफ डु प्लेसी पावरप्ले के बाद चहल की गेंद पर शिकार होकर चलते बने. इस तरह फाफ डु प्लेसी 29 रन बनाकर आउट हुए और चहल ने 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ डाला. इसके बाद चहल पारी के 9वें ओवर में वह फिर से वापस आए, इस बार कप्तान कोहली को ओवर की चौथी गेंद पर राजस्थान कप्तान संजू सैमसन ने बेहतरीन फील्डिंग से चहल ने थ्रो पकड़ कर कोहली को रन आउट कर डाला. जिसके बाद इसी ओवर की अगली गेंद पर चहल ने डेविड विली को शून्य पर पवेलियन भेजकर दूसरा बड़ा झटका दे डाला. कोहली भी 5 रन बनाकर चलते बने. जिससे आरसीबी के 8.5 ओवर में 62 रन पर चार विकेट गिर चुके थे.
राजस्थान को लगा शुरुआती झटका
मैच में इससे पहले बैंगलोर ने टॉस जीता और राजस्थान की टीम पावरप्ले में अच्छा नहीं कर सकी जिसमें उसने एक विकेट गंवाकर 35 रन बनाये थे. यह विकेट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का रहा जो दूसरे ओवर में डेविड विली की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद बटलर और पडीक्कल (दो चौके, दो छक्के) ने पारी को थोड़ी तेजी देकर अर्धशतकीय साझेदारी की.
कप्तान संजू का नहीं चला बल्ला
हर्षल पटेल ने पडीक्कल (37) की पारी समाप्त की जिनका कैच विराट कोहली ने लपका. इसके बाद संजू सैमसन (8 रन) क्रीज पर उतरे जिन्होंने वानिंदु हसांरगा डि सिल्वा की गेंद पर सीधा छक्का जड़ा और फिर उन्हें ही कैच देकर आउट हो गए. इससे 12वें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 86 रन था. आरसीबी के गेंदबाज परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे थे जिससे स्लॉग ओवर में राजस्थान रॉयल्स को बड़े शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी.
बटलर की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी
हालांकि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज पर लगातार छक्के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. अंतिम ओवर में आकाश दीप पर बटलर ने लांग आन में दो छक्के जड़े जबकि हेटमायर ने डीप स्क्वायर लेग में एक छक्का जड़ा जिससे 20वें ओवर में 23 रन बने. इस तरह पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले बटलर इस मैच में भी अपनी वही फॉर्म जारी रखते हुए पारी के अंत तक बने रहे और 47 गेंद की पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए. बटलर ने पहले 40 गेंदों में 43 रन बनाये और उसके बाद आखिरी 7 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 27 रन बटोर कर 70 रन बना डाले. जिसके चलते बिना चौके के 70 रन बनाने वाले टी20 क्रिकेट में बटलर इकलौते बल्लेबाज भी बने.
अंतिम दो ओवर में बने 42 रन
इस तरह बटलर की तूफानी पारी से राजस्थान की टीम ने अंतिम दो ओवर में 42 रन जोड़े और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा. राजस्थान के लिए बटलर का शिमरोंन हेटमायर ने भी बखूबी साथ निभाया और वह 29 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबद 37 रन बना सके.