इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है मैच रोमांचक होते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए 66वें मुकाबले में भी हुआ जहां लखनऊ ने श्रेयस एंड कंपनी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. लखनऊ की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक अंत तक क्रीज पर डटे रहे और दोनों ने मिलकर रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की. इस तरह टीम ने बिना किसी नुकसान के 210 रन बना डाले. केकेआर की तरफ से ओपनिंग फेल होने के बाद नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. लेकिन लगातार विकेट गिरते रहने से टीम दबाव में आ गई. हालांकि एक समय रिंकू सिंह और सुनील नरेन की तूफानी बल्लेबाजी ने लखनऊ के दांत खट्टे कर दिए थे, लेकिन अंत की 6 गेंदों पर केकेआर के बल्लेबाजों को 21 रन चाहिए. इसके बाद रिंकू का ऐसा बल्ला चला कि उन्होंने मार्कस स्टोइनिस की 4 गेंदों पर 18 रन बटोर कर पूरा मैच ही पलट डाला और केकेआर की झोली में जीत डाल ही ही थी. लेकिन पांचवीं गेंद पर वो कैच आउट हो गए. एविन लुईस ने यहां टूर्नामेंट का बेस्ट कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. अंत की 1 गेंद पर टीम को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन स्टोइनिस ने उमेश यादव को बोल्ड कर 2 रन से जीत अपने टीम के नाम कर दी.
आखिरी ओवर का रोमांच
20वें ओवर में टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 21 रन की जरूरत थी. केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह और सुनील नरेन लगातार अटैक कर रहे थे. स्टोइनिस ने पहली गेंद रिंकू को डाली लेकिन रिंकू ड्राइव कर उसे चौके के लिए तब्दील कर दिया. इसके बाद अगली गेंद स्टोइनिस ने तेज डाली लेकिन रिंकू ने उसे पढ़ लिया और डी मिड विकेट के ऊपर से 6 रन जड़ डाले. तीसरी गेंद भी कुछ अलग नहीं रही और रिंकू ने सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से उसे छक्के के लिए तब्दील कर दिया. चौथी गेंद पर रिंकू ने 2 रन चुराए. वहीं पांचवीं गेंद पर रिंकू ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन एक्सट्रा कवर पर खड़े एविन लुईस ने एक हाथ से टूर्नामेंट का सबसे बेस्ट कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. अंत में केकेआर को जीत के लिए 1 गेंद पर 3 रन बनाने थे लेकिन स्टोइनिस ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया.
डि कॉक- राहुल का बवाल
क्विंटन डिकॉक की बेजोड़ शतकीय पारी और कप्तान केएल राहुल के साथ उनकी पहले विकेट के लिये बड़ी साझेदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. डिकॉक ने तीन बार जीवनदान मिलने के बाद 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाये जो उनके टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर है. इस दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये और छक्के जड़ने के अपने कौशल का बेजोड़ नमूना पेश करके 10 छक्के और इतने ही चौके लगाए. राहुल ने 51 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली.