दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का खिताब अपनी कप्तानी में पांच बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आईपीएल का जारी सीजन किसी बुरे सपने जैसा जा रहा है. लगातार 6वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 18 रन से मिलने वाली छठी हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि पता ही नहीं चल रहा कि गलतियां कहां हो रही हैं. अगर पता चले तो उसमें सुधार भी किया जा सकता है.
मुंबई की लगातार 6वीं हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "हम साझेदारियां नहीं बना पाए, जिसकी क़ीमत हमें चुकानी पड़ी. कभी-कभी आपको विपक्षी टीम के अच्छे खेल को भी स्वीकारना पड़ता है और राहुल ने अपनी टीम के लिए कुछ वैसा ही किया."
पता नहीं कहां हो रही है गलती
मैच में फिसड्डी रही मुंबई
वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का बल्ला मुंबई के खिलाफ जमकर गरजा और उन्होंने दमदार शतक के साथ 103 रनों की पारी खेली. जिससे 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे लगातार 6वें मैच में हार झेलनी पड़ी. मुंबई के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही चीजें फीकी रही. फील्डिंग के दौरान लगभग 10 बार ऐसा हुआ जब गेंद मुंबई इंडियंस के फील्डर के हाथों से झटक गई. मुंबई के लिए सबसे अधिक दो विकेट जयदेव उनादकट और एक-एक विकेट फेबियन एलन और मुरुगन अश्विन ने लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स को कोई विकेट नहीं मिला. वहीं बल्लेबाजी में सबसे अधिक 37 रन सूर्य कुमार यादव ही बना सके.