IPL 2022: टीम में न चुने जाने पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- जब ये खबर मिली, मेरे पास बात करने के लिए भी कोई नहीं था

IPL 2022: टीम में न चुने जाने पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- जब ये खबर मिली, मेरे पास बात करने के लिए भी कोई नहीं था

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप (2011 One Day World Cup) के लिए चुनी गई टीम का हिस्‍सा नहीं थे. इस टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खिताब अपने नाम किया था. रोहित शर्मा उसके बाद से दो विश्‍व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं लेकिन 2011 की टीम में न चुने जाने से वो बुरी तरह टूट गए थे. रोहित शर्मा ने अब खुलासा किया है कि जब उन्‍हें टीम में न चुने जाने की खबर मिली तब वो साउथ अफ्रीका में थे और उनके पास बात करने तक के लिए कोई नहीं था. रोहित ने साथ ही कहा कि इस खबर से वो काफी निराश हो गए थे लेकिन इससे उन्‍हें मजबूत होकर वापसी करने और अपने खेल को सुधारने में मदद मिली.

मैं अपने कमरे में बैठा सोच रहा था 
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बताया, ये काफी मुश्किल वक्‍त था. ईमानदारी से कहूं तो ये बिल्‍कुल भी आसान नहीं था क्‍योंकि आप हमेशा से वर्ल्‍ड कप में खेलने का सपना देखते हैं और टीम की सफलता में योगदान देना चाहते हैं. मुझे याद है कि मैं साउथ अफ्रीका में था और जब मुझे ये खबर मिली तब हम सीरीज खेल रहे थे. इस बारे में बात करने के लिए मेरे पास कोई नहीं था. मैं बस अपने कमरे में बैठा था और सोच रहा था कि आखिर मुझसे गलती कहां हुई और मैं क्‍या और बेहतर कर सकता था. रोहित ने ड्रीम11 के लिए भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्‍स के साथ बातचीत में ये खुलासा किया.

मुश्किल वक्‍त हमेशा नहीं रहता 
रोहित शर्मा ने साथ ही कहा, अब मुझे लगता है कि उस वक्‍त ये काफी अहम था. तब मेरी उम्र 23 या 24 साल रही होगी और मैं जानता था कि मुझमें काफी क्रिकेट बचा है. ये दुनिया का अंत नहीं है. जो हो चुका वो हो चुका और उसे बदला नहीं जा सकता. आप हताश और निराश हो सकते हैं और ये स्‍वाभाविक भी है. लेकिन उस हताशा में भी मैं अपनी राह से भटकना नहीं चाहता था. मैं उन कमियों को दूर करना चाहता था और देखना चाहता था कि क्‍या गलती हुई. बेशक वो वक्‍त मुश्किल था, लेकिन मेरा हमेशा से मानना है कि मुश्किल वक्‍त हमेशा नहीं रहता लेकिन मजबूत इंसान होना जरूरी है.