IPL 2022: अंपायर के फैसले पर भड़क उठे संजू सैमसन, वाइड गेंद पर लिया DRS, खिलाड़ी भी रह गए हैरान

IPL 2022: अंपायर के फैसले पर भड़क उठे संजू सैमसन, वाइड गेंद पर लिया DRS, खिलाड़ी भी रह गए हैरान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 47वें मैच में सोमवार (2 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आमना-सामना हुआ. रिंकू सिंह और नितीश राणा की पारी की बदौलत नाइट राइडर्स ने ये मैच 7 विकेट से अपनी झोली में डाल लिया. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. अंपायर के फैसले पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने सवाल उठा दिया. ये उस वक्त हुआ जब सैमसन ने वाइड बॉल पर अपना आपा खो दिया.

 

वाइड से परेशान हुए सैमसन

यह घटना केकेआर की पारी के 19वें ओवर में हुई जब चीजें काफी करीब थीं और खेल कहीं भी जा सकता था. ऐसे में अंपायर नितिन पंडित ने कई गेंदों को वाइड दिया जो बहस का विषय थे. इसी ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट थी जिसे अंपायर ने वाइड दे दिया. इस फैसले को सुनते ही सैमसन को गुस्सा आ गया. ऐसे में सैमसन ने सीधे अंपायर की तरफ देखते हुए DRS का इशारा किया जिसे देख सभी चौंक गए. क्योंकि वाइड बॉल पर आप DRS नहीं ले सकते.

 

बता दें कि ये ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ क्योंकि अंतिम बॉल पर भी फिर यही हुआ. अंपायर ने आखिरी बॉल को भी नो बॉल कहा जिसके बाद सैमसन सीधे अंपायर के पास गए और इसको लेकर भी बहस करने लगे. प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे और नीतीश राणा स्ट्राइक पर थे. इसी बीच गेंदबाज ने गेंद काफी बाहर डाली लेकिन राणा गेंद तक पहुंच कर उसे खेलने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच अंपायर ने उस गेंद को वाइड करार दे दिया. ऐसे में सैमसन इसको लेकर भी भिड़ गए. बता दें कि इस विवाद के बाद कई फैंस सैमसन को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

 

लगातार दूसरा मैच हारा राजस्थान

बता दें कि राजस्थान की टीम ने लगातार दूसरा मैच गंवा दिया है. टॉस हारने के बाद टीम ने 152 रन बनाए जिसमें कप्तान संजू ने दमदार अर्धशतक जड़ा वहीं शिमरोन हेटमायर ने भी 13 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. इसके जवाब में केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन पहले श्रेयस अय्यर और फिर बाद में रिंकू सिंह- नीतीश राणा ने धमाकेदार पारी खेल टीम को जीत दिला दी.