इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पहले और अपने आईपीएल करियर में राजस्थान की तरफ से 100वें मैच में उतरने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने छक्कों की बरसात कर डाली. बतौर खिलाड़ी राजस्थान के लिए 100वां मैच खेलते हुए संजू ने अपनी 55 रनों की पारी के दौरान 5 गगनचुम्बी छक्के बरसाए और इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए सबसे अधिक छक्के बरसाने वाले वह पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. जिस मामले में उन्होंने 109 छक्के राजस्थान के लिए लगाने वाले शेन वॉट्सन को पछाड़ दिया है. संजू अब 110 छक्कों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे आ गए हैं.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-
110 - संजू सैमसन*
109 - शेन वॉटसन
67 - जोस बटलर
टॉस हारने के बाद राजस्थान का धमाका
गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके राजस्थान को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. तभी 20 रन के स्कोर पर यशस्वी आउट होकर चलते बने. जिसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 सीजन के अपने पहले मैच में चौके-छक्कों की बरसात करके महफ़िल अपने नाम कर डाली. संजू ने 27 गेंदों में 203.70 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इस दौरान 3 चौके तो 5 गगनचुम्बी छक्के बरसा डाले. जिसके चलते संजू राजस्थान के लिए सबसे अधिक छक्के बरसाने वाले सिक्सर किंग भी बन गए हैं.
हैदराबाद को दिया 211 रनों का लक्ष्य
वहीं मैच की बात करें तो संजू सैमसन की 55 रनों की पारी के अलावा नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे पडिक्कल ने भी 29 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली. जिससे राजस्थान ने पहले खेलते हुए हैदराबाद के सामने 6 विकेट पर 210 रन बना डाले.
5 साल से पहले मैच में 'फायर' है संजू
वहीं संजू की बात करें तो आईपीएल के पिछले 5 सीजन से उनका बल्ला हमेशा पहले मैच में आग बरसाता आया है. इसका सिलसिला साल 2018 से शुरू हुआ था जो साल 2022 तक जारी रहा. यहां जानिए संजू के साल 2018 से लेकर 2022 आईपीएल तक पहले मैच में बनाए गए रन.
2018 से IPL के पहले मैच में संजू सैमसन:-
49 रन(42)आईपीएल 2018
30 रन(25) आईपीएल 2019
74 रन(32) आईपीएल 2020
119 रन(63) आईपीएल 2021
55 रन (27) आईपीएल 2022