IPL 2022: वेंकटेश की गलती पर बरस पड़े श्रेयस, कप्तान को मना करना पड़ा भारी

IPL 2022: वेंकटेश की गलती पर बरस पड़े श्रेयस, कप्तान को मना करना पड़ा भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने राजस्थान के खिलाफ बीच मैच में पारी संभाल ली थी. लेकिन अंत में रोमांचक मुकाबले में चहल की हैट्रिक ने पासा पलटा और कोलकाता से जीत छीन ली. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर फैंस भी हैरान हैं. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और जोस बटलर के शतक की बदौलत टीम ने 217 रन बना डाले. इसके जवाब में कोलकाता की पूरी टीम यहां 210 रन तक पहुंच पाई और 7 रन से रोमांचक मुकाबला गंवा बैठी. लेकिन इन सबके बीच कप्तान श्रेयस की वेंकटेश को डांट अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है. 

श्रेयस को आया गुस्सा

बता दें कि बेहद कम बार ऐसा हुआ है जब मैदान पर श्रेयस को गुस्सा करते हुए देखा गया है. लेकिन राजस्थान के खिलाफ पहली बार ऐसा देखने को मिला. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस और वेंकटेश क्रीज पर पूरी तरह जम चुके थे. वेंकटेश ने एक शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े. इस बीच दूसरा रन भी लेने के लिए वो भागे जहां कप्तान आधी क्रीज तक पहुंच चुके थे. लेकिन फिर वेंकटेश ने उन्हें मना कर दिया. इसके बाद श्रेयस ने वेंकटेश पर काफी ज्यादा गुस्सा दिखाया जो वीडियो में भी साफ देखने को मिला.

रन लेने के दौरान श्रेयस ने सोचा कि दो रन लिए जा सकते हैं, वहीं वेंकटेश भी पॉजिटिव नजर आए. लेकिन अंत में उन्होंने श्रेयस को रन लेने से मना कर दिया जिसके बाद कप्तान का गुस्सा फूटा. बता दें कि तब मैच का 16वां ओवर चल रहा था और श्रेयस दमदार हिट्स लगा रहे थे. कोलकाता की टीम भले ही ये मैच हार गई हो लेकिन टीम की तरफ से श्रेयस अंत तक लड़े और 51 गेंदों में 85 रन की पारी खेल दी. हालांकि दूसरे बल्लेबाज श्रेयस का साथ नहीं दे पाए जिसके बाद अंत में वो भी चहल की हैट्रिक में फंस गए और पवेलियन लौट गए.