IPL 2022 : 'सुरेश रैना मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं...' हैदराबाद के इस गेंदबाज ने बताया कैसे बदली जिंदगी

IPL 2022 : 'सुरेश रैना मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं...' हैदराबाद के इस गेंदबाज ने बताया कैसे बदली जिंदगी

'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मध्यक्रम के कभी दमदार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) भी ही इस सीजन आईपीएल (IPL 2022) के मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन आईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को रैना ने सपोर्ट किया है. इसी कड़ी में आईपीएल के 15वें सीजन में खेलने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने बड़ा खुलासा किया है. कार्तिक का मानना है कि रैना उनके जीवन में भगवान बनकर आए और उसके बाद पूरी जिंदगी बदल गई. 

रैना भाई मेरे लिए भगवान की तरह 

गौरतलब है कि भारत के घरेलू क्रिकेट में सुरेश रैना और कार्तिक त्यागी दोनों उत्तर प्रदेश की टीम से ही खेल हुए हैं. इसके अलावा रैना यूपी के मुरादनगर जबकि उनके ही शहर के आस-पास पड़ने वाले हापुड़ से कार्तिक त्यागी आते हैं. इस तरह कार्तिक ने अपने जीवन में रैना की अहमियत को बताते हुए अपनी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बातचीत में कहा, "रैना भईया मेरी लाइफ में भगवान की तरह आए क्योंकि लोगों ने मुझे तभी जानना शुरू किया जब मैं रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया. मैंने अंडर16 के 7 मैचों में 50 विकेट लिए थे और मुझे वहां से सेलेक्टर्स ने नोटिस किया, लेकिन हम फाइनल हार गए. वहां से मैं रणजी ट्रॉफी कैंप में गया, उस समय मैं सिर्फ 16 साल का था."


राजस्थान के लिए दो सीजन खेल चुके हैं कार्तिक 

इस तरह सुरेश रैना की इस मुलाकात के बाद कार्तिक त्यागी को यकीन नहीं था कि कुछ बड़ा होने वाला है. रैना की मुलाकात के बाद कार्तिक का रणजी ट्रॉफी में चयन हुआ और फिर कार्तिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अंडर19 टीम इंडिया के लिए 2020 वर्ल्ड कप खेलने के बाद अब कार्तिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ड्रेसिंग रूम में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जबकि इससे पहले आईपीएल के साल 2020 और साल 2021 में कार्तिक राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल मिलाकर 14 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 13 विकेट भी शामिल हैं.