मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अभी भी पहली जीत की तलाश में है. पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने कमाल की बल्लेबाजी और राहुल चाहर के एक ओवर में 4 छक्के जड़ दिए. इसका नतीजा ये रहा कि सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा टाइमआउट के दौरान इस खिलाड़ी को बधाई देने के लिए बीच मैदान पर आ गए. लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद भी अंत में टीम ये मुकाबला हार गई. ऐसे में इन सबके बीच अब डेवाल्ड ब्रेविस ने बड़ा बयान दिया है.
सचिन और डिविलियर्स मेरे आदर्श
एक इंटरव्यू में डेवाल्ड ने कहा कि, मुझे लगता है कि कई लोग एबी डिविलियर्स को जानते हैं और मैं जब युवा था तब से मैं इस बल्लेबाजो को फॉलो कर रहा हूं. वो जिस तरह से मैच खेलते हैं, मुझे ये काफी पसंद है. ब्रेविस ने यहां सचिन तेंदुलकर का भी नाम लिया और कहा कि, वो सचिन को भी बेहद पसंद करते हैं क्योंकि जिस तरह से वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़े हैं वो काबिल ए तारीफ है. विराट और शेन वॉर्न को लेकर ब्रेविस ने कहा कि, मैं एक लेग स्पिनर हूं इसलिए मुझे वॉर्न पसंद हैं. वहीं मुझे विराट की भी बल्लेबाजी पसंद है.
आईपीएल को लेकर ब्रेविस ने कहा कि, मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं. मैं हर खिलाड़ी के साथ टीम में समय बिताना चाहता हूं. उनसे सीखना चाहता हूं. जब मुझे मौका मिलता है, मैं उनसे सीखता हूं. क्योंकि हमेशा आपको मैच खेलते रहना चाहिए और उसे एंजॉय करना चाहिए.