पंजाब (Punjab) की तरफ से खेलने वाले विदेशी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने नीलामी में मिलने वाली कीमत को सही साबित किया और मयंक एंड कंपनी को अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते जीत दिला दी. लियाम ने 32 गेंदों में पहले तो 60 रन बनाए और फिर दो विकेट अपने नाम किए. पंजाब का मुकाबला यहां चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था जहां चार बार की चैंपियन टीम को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार मिली. ऐसे में अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज मैथ्यू हेडन ने चेन्नई की हार को देखते हुए टीम पर सवाल उठाया है. चेन्नई को 54 रन से हार का सामना करना पड़ा.
धोनी में नहीं दिखी वो लय
चेन्नई को 20 ओवरों में 181 रन का लक्ष्य मिला था जहां रवींद्र जडेजा की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 7.3 ओवरों में ही 36 के कुल स्कोर पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रवींद्र जडेजा गोल्डन डक का शिकार हुए जबकि एमएस धोनी ने 28 गेंदों में 23 रन बनाए. लेकिन अब सुनील गावस्कर ने हमला बोला है. गावस्कर ने कहा कि, धोनी के साथ ऐसा है कि अगर वो बाउंड्री नहीं मार पाते हैं तो वो स्ट्राइक जरूर बदलते हैं और सिंगल लेते रहते हैं. लेकिन इस बार उनसे ये भी नहीं हुआ और यही कारण है कि चेन्नई की टीम यहां फंस गई. शिवम दुबे ने भले ही 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऐसे में अंत में पूरी टीम 18 ओवरों में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
दुबे का नहीं दिया किसी ने साथ
वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने यहां शिवम दुबे की पारी की तारीफ की. वहीं उन्होंने धोनी को लेकर कहा कि, धोनी इस बार ऑफ नजर आ रहे थे और वो ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. वो 80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. पूरी टीम आ रही थी और जा रही थी लेकिन क्रीज पर कोई टिक नहीं पा रहा था. बता दें कि आईपीएल इतिहास में पहली बार धोनी और जडेजा की टीम ने सीजन के पहले तीन मुकाबले गंवाए हैं. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम फिलहाल सिर्फ हैदराबाद से ऊपर है.