दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. आईपीएल में पिछले सीजन 2021 की तरह इस सीजन भी कोरोना वायरस की एंट्री हो चुकी है. जिसमें सबसे पहला शिकार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम बनी है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली में सबसे पहले उसके फिजियो फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ी मिचेल मार्श सहित सपोर्ट स्टाफ के अन्य 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में अब 20 अप्रैल को दिल्ली के पुणे में पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच पर खतरे के काले बादल मंडराने लगे हैं.
6 लोग निकले कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के विदेशी खिलाड़ी मिचेल मार्श कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार मार्श के अलावा मेडिकल टीम का एक डॉक्टर व सोशल मीडिया टीम का सदस्य भी कोरोना संक्रमित है. जबकि दिल्ली की टीम मुंबई के जिस होटल में ठहरी है. उसके भी तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में दिल्ली के खेमे में कोरोना बम फूटने के बाद आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमन अमीन ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बताया कि वह कल तक सभी टेस्ट के नतीजों का इंतजार करेंगे और उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने हिसाब से फैसला लेगी.