IPL 2022 Top 10 Batters : बटलर से अभी भी 159 रन पीछे राहुल, गुजरात के गिल की लंबी छलांग

IPL 2022 Top 10 Batters : बटलर से अभी भी 159 रन पीछे राहुल, गुजरात के गिल की लंबी छलांग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है और रनों के भारी अंतर के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर (Jos Buttler) इस सीजन तीन शतक जड़ने के साथ शिखर विराजमान हैं. उनके बाद केएल राहुल तो फिर तीसरे नंबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी का नाम शामिल है. बटलर के नाम जहां 11 मैचों में 618 रन हो गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे स्थान पर 12 मैचों में 459 रन बनाकर काबिज हैं. जबकि अब फाफ 12 मैचों में 389 रनों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं. ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों के अलावा और कौन-कौन से दिग्गज हैं इस रेस में शामिल. चलिते डालते हैं एक नजर :- 

खिलाड़ी टीम मैच रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट 10050
जोस बटलर राजस्थान 1161811661.80152.21 33
केएल राहुल लखनऊ12459103*45.90140.3622
फाफ डु प्लेसीबैंगलोर 123899635.36132.7603
शुभमन गिलगुजरात123849634.91137.1404
शिखर धवन पंजाब 1138188*42.33122.1103
डेविड वॉर्नर दिल्ली937592*53.57156.9004
क्विंटन डि कॉक लखनऊ 123558029.58137.5903
दीपक हुड्डालखनऊ123475528.92130.9403
हार्दिक पंड्यागुजरात 1134487*38.22131.8003
श्रेयस अय्यरकोलकाता123368530.55129.2302