IPL 2022 Top 10 Bowlers : अफगानी स्पिनर का धमाल, पहली बार टॉप 10 में हुई एंट्री, चहल के करीब हसरंगा

IPL 2022 Top 10 Bowlers : अफगानी स्पिनर का धमाल, पहली बार  टॉप 10 में हुई एंट्री, चहल के करीब हसरंगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है और पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दमदार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. उन्हें टक्कर देने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दूसरे पायदान पर हैं. हालांकि आईपीएल करियर में पहली बार पांच विकेट लेने वाले श्रीलंका के हसरंगा अब पर्पल कैप की रेस में चहल से बस एक कदम पीछे रह गए हैं. चहल के नाम जहां 11 मैचों में 22 विकेट हैं. वहीं आरसीबी के हसरंगा के नाम 12 मैचों में 21 विकेट हो गए है. इसके अलावा आईपीएल के जारी सीजन में सबसे तेज 157 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में इन गेंदबाजों के अलावा बाकी कौन-कौन से खिलाड़ी हैं शामिल, चलिए डालते हैं एक नजर :-  

खिलाड़ी टीम मैच ओवर रन विकेट इकॉनमी बेस्ट स्पेल 
युजवेंद्र चहल राजस्थान 1144319227.2540/5
वानिंदु हसरंगाबैंगलोर 12 41322217.8518/5
कगिसो रबाडापंजाब 103732318 8.7233/4
कुलदीप यादव दिल्ली 1139.435218  8.8714/4
टी नटराजन हैदराबाद  935303178.6510/3
खलील अहमददिल्ली832248167.7525/3
मोहम्मद शमी गुजरात 1247370167.8725/3
ड्वेन ब्रावो चेन्नई 32.2283168.7520/3
राशिद खानगुजरात1247.5325156.7924/4