IPL 2022, TOP 10 Bowlers : 150 की रफ्तार वाला गेंदबाज चहल से बस तीन कदम पीछे, रोमांचक हुई 'पर्पल कैप' की जंग

IPL 2022, TOP 10 Bowlers : 150 की रफ्तार वाला गेंदबाज चहल से बस तीन कदम पीछे, रोमांचक हुई 'पर्पल कैप' की जंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जैसे-जैसे समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलने वाली पर्पल कैप (Purple Cap) को जंग भी रोमांचक होती जा रही है. इस रेस में जहां 13 मैचों में सबसे अधिक 24 विकेट लेकर राजस्थान के युजवेंद्र चहल सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चौंकाने वाले सनराइजर्स हैदरबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने तीन विकेट लेकर टॉप-10 में लंबी छलांग लगाई और अब वह 13 मैचों में 21 विकेट लेकर चौथे पायदान पर आ गए हैं. ऐसे में चहल और उमरान के बीच तीन विकेट यानि सिर्फ तीन कदमों का फासला बचा हुआ है. इस तरह चहल और उमरान के अलावा बाकी गेंदबाजों का क्या है हाल, चलिए डालते हैं एक नजर :- 

खिलाड़ी टीम मैच ओवर रन विकेट इकॉनमी बेस्ट स्पेल 
युजवेंद्र चहल राजस्थान 1352404247.7640/5
वानिंदु हसरंगाबैंगलोर  13 45337237.4818/5
कगिसो रबाडा पंजाब 1244368228.3633/4
उमरान मलिकहैदराबाद1347420218.9325/5
कुलदीप यादव दिल्ली  1345.4386208.4514/4
मोहम्मद शमी  गुजरात 1351389187.6225/3
हर्षल पटेल बैंगलोर 1245.2350187.7234/4 
टी. नटराजन हैदराबाद 1143406189.4410/3
आवेश खान लखनऊ 1243.4372178.5124/4
आंद्रे रसेल कोलकाता1428.1278179.865/4