IPL 2022: ट्रेंट बोल्‍ट-प्रसिद्ध कृष्‍णा ने 29 गेंद में 9 रन देकर लिए 3 विकेट, SRH ने बनाया पावरप्‍ले में सबसे शर्मनाक स्कोर

IPL 2022: ट्रेंट बोल्‍ट-प्रसिद्ध कृष्‍णा ने 29 गेंद में 9 रन देकर लिए 3 विकेट, SRH ने बनाया पावरप्‍ले में सबसे शर्मनाक स्कोर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 5वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी छाए रहे. पहले दमदार बल्लेबाजी से जहां सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा वहीं गेंदबाजी में हैदराबाद के बल्लेबाजों को पानी पिला डाला. राजस्थान के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और ट्रेंट बोल्ट व प्रसिद्ध कृष्णा की आग उगलती तेज गेंदों के आगे बल्लेबाज पवेलियन जाते नजर आए. इसका आलम यह रहा कि जहां हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पावरप्ले में यानि 6 ओवर में तीन विकेट गंवाकर सिर्फ 14 रन ही बना सकी. जबकि कृष्णा और बोल्ट ने 29 गेंदों में 9 रन के स्कोर पर हैदराबाद के तीन विकेट लिए, जिससे उनकी बल्लेबाजी की कमर टूट गई.

 

9 रन में गिरे तीन विकेट 
गौरतलब है कि मैच में टॉस हारने के बाद राजस्थान के बल्लेबाजों ने जमकर हल्ला बोला और कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 55 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार जाने में अहम भूमिका निभाई. इस तरह विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को कप्तान केन विलियमसन के रूप में पहला झटका प्रसिद्द कृष्णा ने दिया और फिर इसके बाद हैदराबाद की बल्लेबाजी संभल नहीं सकी. विलियमसन के 2 रन बनाकर पवेलियन जाने के बाद पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में फिर से कृष्णा ने कहर बरपाया और राहुल त्रिपाठी को शून्य पर चलता कर दिया. जबकि कृष्णा के चौथे ओवर तक दो विकेट चटकाने के बाद बोल्ट भी अपने रंग में आए और उन्होंने निकोलस पूरन को शून्य पर चलता करके हैदराबाद को महज 9 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दे डाला. इस तरह बोल्ट और कृष्णा ने मिलकर 4.5 ओवर यानि 29 गेंदों में 9 रन के स्कोर पर हैदराबाद के तीन विकेट चटकाकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया.

 

हैदरबाद का सबसे कम स्कोर 
वहीं 5 ओवर के अंदर ही तीन विकेट गिर जाने के कारण हैदराबाद की टीम पावरप्ले यानि 6 ओवर में सिर्फ 14 रन बना सकी और आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के अंदर बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया ये सबसे कम स्कोर बना. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट के नुकसान इतने ही 14 रन बनाए थे.

 

आईपीएल में सबसे कम पावरप्ले स्कोर:-
राजस्थान रॉयल्स  - 14/2 बनाम आरसीबी, 2009
हैदराबाद - 14/3 बनाम आरआर, 2022
सीएसके - 15/2 बनाम केकेआर, 2011