IPL 2022 : 1 गेंद में 9 रन देकर उमरान पहले हुए शर्मसार फिर बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ रच डाला इतिहास

IPL 2022 : 1 गेंद में 9 रन देकर उमरान पहले हुए शर्मसार फिर बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ रच डाला इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में जहां बल्लेबाजों का धमाल जारी है. वहीं गेंदबाजी में जम्मू एंड कश्मीर से आने वाले उमरान (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के पांव जमने नहीं दिए हैं. हालांकि इसी बीच मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2022 के 65वें लीग मुकाबले में उमरान ने एक गेंद में 9 रन लुटा डाले. जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था. हालांकि बाद में उमरान ने धाकड़ वापसी की और तीन विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़कर उन्होंने इतिहास रच डाला. उमरान अब आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में आईपीएल के एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं. 

उमरान ने ऐसे दिए एक गेंद में 9 रन 

गौरतलब है कि हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी के 44 गेंद में 76 रन की मदद से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को ‘करो या मरो ’ के मैच में छह विकेट पर 193 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन मैदान में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 8वें ओवर में अपने स्पेल का उमरान पहला ओवर लेकर आए. जिसमें उन्हें स्पेल की पहली सही गेंद डालने में तीन गेंद लगी और चौथी गेंद लीगल डिलीवरी कहलाई. उमरान ने पहली गेंद नो बॉल फेंकी जिस पर एक बाई से रन आया और कुल दो रन गए. इसके बाद फ्री हिट पर उमरान ने वाइड गेंद फेंकी, फिर तीसरी गेंद जो फ्री हिट थी. उस पर उमरान ने एक और नो बॉल डाली व रोहित शर्मा ने चौका लगा डाला. इस तरह तीसरी गेंद पर 5 रन आ गए. इन तीन गलत डीलिवरी के बाद चौथी गेंद उमरान ने लीगल डाली और उस पर एक रन आया. इस तरह देखा जाए तो पारी के 8वें ओवर की पहली लीगल गेंद तक मुंबई ने 9 रन बटोर डाले. 


21 विकेट चटका चुके हैं उमरान 

बता दें कि उमरान ने इस सीजन लगातार जहां 150 या उससे अधिक की रफ्तार वाली गेंदबाजों से बल्लेबाजों को पानी पिलाया है. वहीं 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंदब फेंकी थी. उमरान के नाम अब 13 मैचों में 21 विकेट हो गए हैं और पर्पल कैप की रेस में वह चौथे स्थान पर आ गए हैं.