इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है और हर दिन एक से बढ़कर रोचक फैसले को देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में जहां पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल के चोटिल होने पर शिखर धवन करते नजर आए थे. वहीं गुजरात टाइटंस में हार्दिक पंडया के चोटिल होने पर राशिद खान कप्तानी करते नजर आए थे. इसी बीच पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली को एक बार फिर से कप्तानी करने का मौका मिला. जिससे सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी कोहली को चीयर अप करने लगे.
13वें ओवर में चोटिल हुए थे फाफ
गौरतलब है कि आरसीबी की इस सीजन कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. जब पारी के 13वें ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने थ्रो फेंका और गेंद सीधा फाफ की बायें हाथ के अंगूठे पर जाकर लगी. गेंद लगने के बाद फाफ डुप्लेसी ने अपना बल्ला फेंक दिया और वो दर्द से कराहते भी दिखे. ऐसा माना जा रहा है कि शायद फाफ इसी चोट के चलते मैदान में फील्डिंग करने नहीं उतरें और उनकी जगह कोहली मैदान में आरसीबी की कप्तानी करते नजर आए. इस चोट के समय फाफ 34 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि फाफ ने फिर दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और अपने आईपीएल करियर की अभी तक की सर्वोच्च 64 गेंदों में 96 रन की पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाए.
आईपीएल में फाफ डु प्लेसी के सर्वोच्च स्कोर :-
96 आरसीबी बनाम एलएसजी मुंबई डीवाईपी 2022*
96 सीएसके बनाम पीबीकेएस मोहाली 2019
95*सीएसके बनाम केकेआर मुंबई 2021
88 आरसीबी बनाम पीबीकेएस मुंबई 2022
सिर्फ दो ओवर ही कप्तानी कर सके कोहली
ऐसे में फाफ जब अपनी पारी खेलकर ड्रेसिंग रूम में गए तब उनके अंगूठे की जांच हुई और शायद इसी वह से उन्हेंने फील्डिंग करने से रोक दिया गया. यही कारण है कि वह मैदान में नजर नहीं आए. हालांकि आरसीबी ने इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी. लेकिन अब उनकी जगह विराट कोहली मैच में कप्तानी करते नजर आए. इस तरह मैच के शुरुआती दो ओवर के बाद फाफ ने चोट को आराम देकर मैदान में वापसी की और फिर से कप्तानी संभाली. इस तरह कोहली सिर्फ दो ओवर के लिए फिर से कप्तान बने. बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 182 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है.