IPL 2022: 'विराट कोहली कुछ समय के लिए छोड़ दें क्रिकेट', भारतीय दिग्‍गजों ने एक सुर में दिया बड़ा बयान

IPL 2022: 'विराट कोहली कुछ समय के लिए छोड़ दें क्रिकेट', भारतीय दिग्‍गजों ने एक सुर में दिया बड़ा बयान

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक के सूखे के बारे में तो उनके प्रशंसक पहले से ही चिंतित थे लेकिन अब बतौर बल्‍लेबाज पड़े रनों के सूखे ने उन्‍हें और ज्‍यादा चिंता में डाल दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा सीजन में विराट का बल्‍ला बुरी तरह फ्लॉप रहा है. यहां तक कि आरसीबी (RCB) का ये पूर्व कप्‍तान दो बार गोल्‍डन डक का शिकार भी हो चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी विराट पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद एक बार फिर उनकी फॉर्म सवालों के घेरे में आ गई है. इसी बीच, भारतीय क्रिकेट के दिग्‍गजों ने फिलहाल विराट को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन और पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने कहा है कि विराट को इस तरह संघर्ष करते देखना दुखद है.

दो-तीन मैचों से आराम लें कोहली 
दरअसल, क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं. मैं जानता हूं कि कई लोग कहेंगे कि विराट को इंटरनेशनल मैचों के बीच में आराम मिलता रहा है लेकिन आप हर दूसरे दिन आईपीएल में मैदान के अंदर-बाहर जा रहे हैं जिससे आपका फुटवर्क थोड़ा धीमा हो गया है. मुझे लगता है कि विराट को क्रिकेट से दो से तीन मैचों का ब्रेक ले लेना चाहिए ताकि वो तरोताजा होकर वापसी कर सकें. अजहर ने कहा, जब आप रन नहीं बना पा रहे होते हैं तो आप पर अगले मैच में रन बनाने का दबाव होता है. विराट एक जबरदस्‍त खिलाड़ी हैं और उनकी क्षमता पर किसी को संदेह नहीं है.

एक-दो महीने के लिए ब्रेक ले लें कोहली 
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने कहा, विराट कोहली को इस तरह से संघर्ष करते देखना दुखद है. हम सभी जानते हैं कि वो कितने बड़े खिलाड़ी हैं. मुझे कई बार लगता है कि अगर मैं उन्‍हें कोई सलाह दे सकता तो उनसे कहता कि वो एक या दो महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लें. मौजूदा वक्‍त में नेट्स पर अधिक पसीना बहाने की बजाय एक ब्रेक लेना उनके लिए ज्‍यादा फायदेमंद रहेगा. वो इसलिए क्‍योंकि इतनी ज्‍यादा बार असफल होने की आदत खुद कोहली को भी नहीं है. जाफर ने साथ ही कहा, दुनिया के नंबर वन बल्‍लेबाज के बारे में ये सुनना हैरान करता है कि 100 पारियों से उनके बल्‍ले से एक भी शतक नहीं निकल सका है. हर बार वो तब क्रीज पर आते हैं जब गेंद स्विंग हो रही होती है. ऐसे में उन्‍हें कुछ वक्‍त के लिए निचले क्रम पर बल्‍लेबाजी करनी चाहिए और लय हासिल करने के बाद वापस तीसरे नंबर पर लौटना चाहिए.