लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है और टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है. दिल्ली की टीम में बड़े खिलाड़ियों के होने के बावजूद टीम कमाल नहीं दिखा पाई और 6 विकेट से हार गई. इनिंग्स ब्रेक के दौरान टीम को पता चल चुका था कि टीम ने 10-15 रन कम बनाए हैं. मुस्तफिजुर रहमान के 17वें ओवर और शार्दुल ठाकुर के 18वें ओवर ने टीम की मैच में वापसी करवाई लेकिन क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya)_ ने यहां मैच पर अपनी पकड़ बनाए हुए थे जहां उनके जरिए जड़े गए छक्के ने लखनऊ की टीम की मैच पर पकड़ मजबूत कर दी. और फिर अंत में क्रीज पर वो बल्लेबाज आया जिसे अब छोटे एबी के नाम से जाना जाने लगा है. जी हां आयुष बदोनी ने एक बार फिर अंतिम ओवर में छक्के- चौके जड़ टीम को जीत दिला दी.
चला डि कॉक का बल्ला
लखनऊ की तरफ से जिस एक बल्लेबाज का बोलबाला रहा वो कई और नहीं बल्कि क्विंटन डि कॉक थे. डि कॉक ने शुरुआत से ही लखनऊ के गेंदबाजों को टारगेट किया और 80 रन की पारी खेल टीम की झोली में जीत डाल दी. दिल्ली की तरफ से ओपनर शॉ ने भले ही 61 रन की पारी खेली लेकिन डि कॉक की बल्लेबाजी ने इस तूफानी पारी पर पानी फेर दिया. दिल्ली की टीम को जब शुरुआत में विकेट की जरूरत थी तब टीम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई जिसका दबाव अंत में भी देखने को मिला. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने हार की वजह बताई है.
10-15 रन कम बने
ऋषभ पंत ने कहा कि, जब ओस ऐसी होती है तो आप शिकायत नहीं कर सकते. एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमने 10-15 रन कम बनाए. अंत में आवेश और होल्डर ने ज्यादा रन नहीं दिए और इसका उन्हें क्रेडिट जाना चाहिए. हम अंतिम ओवर की आखिरी गेंद तक जोर डालना चाहते थे और अपना 100 प्रतिशत देना चाहते थे. पावरप्ले हमारे लिए ठीक रहा लेकिम हमें कोई विकेट नहीं मिला. हमारी स्पिन अटैक ने मिडिल ओवरों में अच्छा किया लेकिन हम अंत में 10-15 रन बनाने में नाकामयाब रहे.