IPL Auction 2022: सुरेश रैना से लेकर शाकिब अल हसन तक, बिना बिके रह गए ये स्‍टार क्रिकेटर, देखें लिस्‍ट

IPL Auction 2022: सुरेश रैना से लेकर शाकिब अल हसन तक, बिना बिके रह गए ये स्‍टार क्रिकेटर, देखें लिस्‍ट

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर टी20 लीग (Indian Premier League) के ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का पहला दिन समाप्त हो चुका है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कई भारतीय खिलाड़ी एक नहीं बल्कि 10 करोड़ी भी बने. ऐसे में कुछ आईपीएल दिग्गज की किस्मत इतनी खराब रही की उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे. इसी बीच मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने वाले और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए सालों तक खेलने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) तक को भी खरीददार नहीं मिला. इस तरह 590 खिलाड़ियों की बोली में पहले दिन 96 प्लेयर की बोली लगाई गई और रैना सहित 5 दिग्गज खिलाड़ी अन्सोल्ड रहें. चलिए डालते हैं उनके नाम पर एक नजर :-

सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के कोर खिलाड़ियों में शामिल सुरेश रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे जाने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई ने भी रैना के नाम पर कोई बिड नहीं लगाई. इस तरह आईपीएल करियर में 205 मैच खेलने के बाद 5 हजार से अधिक रन बनाने वाले मिस्टर आईपीएल बल्लेबाज कहे जाने वाले रैना अन्सोल्ड रहे हैं.

शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के धाकड़ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी किसी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं दिखाया और वह भी अनसोल्ड रहे. शाकिन अभी तक आईपीएल में 71 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 793 रन जबकि 63 विकेट भी शामिल हैं. हालांकि यह आंकड़ा किसी भी टीम को पसंद नहीं आया.

 

इयोन मॉर्गन 

नीलामी के दौरान जैसे ही इंग्लैंड के आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन का नाम आया. तब सभी को उम्मीद थी कि मॉर्गन पर सभी फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेलेंगी. मगर इसके विपरीत 1.50  करोड़ के बेस प्राइस वाले मॉर्गन पर किसी ने दांव नहीं लगाया और वह अनसोल्ड रहे. इस तरह इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन को बड़ा सदमा लगा है. पिछले सीजन मॉर्गन ने 17 आईपीएल मैच खेले और सिर्फ 133 रन ही बनाए. यही कारण है कि उन्हें किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया.

 

आरोन फिंच 

आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन कई धाकड़ खिलाड़ियों के नाम आए. जिसमें इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के अनसोल्ड रहने के बाद सभी उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच पर जमकर बोली लगेगी. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और 1.50 करोड़ के बेस प्राइस वाले आरोन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. फिंच के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के सबसे अधिक 172 रनों की पारी भी दर्ज है. इसके बावजूद उन पर किसी टीम ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया.

 

अमित मिश्रा 

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा को भी पहले दिन कोई खरीददार नहीं मिला. इस तरह आईपीएल में 154 मैच खेलकर 166 विकेट चटकाने वाले अमित मिश्रा पर किसी टीम ने पैसा नहीं लगाया. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.