IPL Media Rights Auction: टीवी राइट्स सोनी तो डिजिटल अधिकार की रेस में वायकॉम 18 सबसे आगे, जानिए एक मैच की कीमत

IPL Media Rights Auction: टीवी राइट्स सोनी तो डिजिटल अधिकार की रेस में वायकॉम 18 सबसे आगे, जानिए एक मैच की कीमत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स (Media Rights Auction) की नीलामी को लेकर सबकुछ साफ होता दिख रहा है. सोनी नेटवर्क (Sony Network) यहां टीवी राइट्स की रेस में सबसे आगे है. जबकि डिजिटल राइट्स में वायकॉम 18 (Viacom 18) लीड कर रही है. मीडिया राइट्स की नीलामी की कीमत कितनी बड़ी है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, साल 2017 में आईपीएल के एक मैच की कीमत 54 करोड़ रुपए थी वहीं साल 2023 में ये बढ़कर 105.5 करोड़ रुपए हो गया है. ये मीडिया राइट्स साल 2023 से लेकर 2027 तक हैं. ऐसे में पैकेज ए और पैकेज बी बिक चुके हैं. लेकिन फिलहाल ऑफिशियल ऐलान होना बाकी है. अंत में पैकेज सी और पैकेज डी पर पर भी हर किसी की नजरें होंगी. अगर इन दोनों कंपनियों को चैलेंज नहीं किया जाता है तो ऑफिशियल तौर पर इन्हें राइट्स मिल जाएंगे. 

 

बता दें कि पैकेज ए की फाइनल कीमत 23575 करोड़ रुपए है. वहीं पैकेज बी की फाइनल कीमत 19680 करोड़ रुपए है. ऐसे में कुल वैल्यू 43,255 करोड़ रुपए हैं. बता दें कि इस नीलामी में कुल 7 कंपनियां थीं जिसमें चार सबसे आगे थे. इसमें वायकॉम 18, डिज्नी स्टार, सोनी और जी का नाम था. लेकिन अब लिस्ट में सबसे आगे सोनी और वायकॉम 18 का नाम है. टीवी राइट्स का बेस कीमत 49 करोड़ था जबकि डिजिटल राइट्स का बेस कीमत 33 करोड़ था. ऐसे में दोनों की बिक्री हो चुकी है.

 

सोनी पुराना वहीं वायकॉम की इस साल एंट्री

वायकॉम 18 रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी है. हाल ही में इस कंपनी ने अपना खुद का स्पोर्ट्स चैनल लॉन्च किया है जिसका नाम स्पोर्ट्स 18 है. वहीं सोनी पहले भी आईपीएल का ब्रॉडकास्ट कर चुका है. उसने 2008 से लेकर 2017 तक आईपीएल के मैचों का प्रसारण किया था. पैकेज ए (टीवी) और पैकेज बी (डिजिटल) दोनों भारतीय उपमहाद्वीप में आईपीएल प्रसारण के लिए है. आखिरी बार 2017 में जब आईपीएल मीडिया राइट्स बेचे गए थे तब स्टार इंडिया ने 16347 करोड़ रुपये में टीवी और डिजिटल दोनों के अधिकार लिए थे. इस बार अकेले टीवी की बोली ही इससे आगे जा चुकी है.