आईपीएल मीडिया राइट्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. ई-ऑक्शन में पैकेज ए बिक चुका है. पैकेज ए में टीवी राइट्स आते हैं और इसके तहत एक मैच के लिए 57.5 करोड़ रुपये की अधिकतम बोली लगी है. इस हिसाब से पांच साल के लिए टीवी राइट्स के लिए बीसीसीआई को 23575 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस बारे में अभी बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. वहीं डिजिटल राइट्स यानी पैकेज बी के लिए भी एक राउंड की बोली पूरी हो चुकी हैं. इसमें आखिरी बोली 48 करोड़ रुपये की लगी है. लेकिन अभी यह फाइनल नहीं है क्योंकि पैकेज ए और पैकेज बी दो अलग-अलग कंपनियों के पास हैं. ऐसे में अभी जिसने टीवी राइट्स लिए हैं उसके पास डिजिटल की बोली को चुनौती देने का अधिकार है.
टीवी राइट्स वायकॉम 18 या सोनी में से किसी के पास जाने की खबरें हैं. अभी पुष्टि का इंतजार है. वायकॉम 18 रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी है. हाल ही में इस कंपनी ने अपना खुद का स्पोर्ट्स चैनल लॉन्च किया है जिसका नाम स्पोर्ट्स 18 है. वहीं सोनी पहले भी आईपीएल का ब्रॉडकास्ट कर चुका है. उसने 2008 से लेकर 2017 तक आईपीएल के मैचों का प्रसारण किया था. पैकेज ए (टीवी) और पैकेज बी (डिजिटल) दोनों भारतीय उपमहाद्वीप में आईपीएल प्रसारण के लिए है.
आखिरी बार 2017 में जब आईपीएल मीडिया राइट्स बेचे गए थे तब स्टार इंडिया ने 16347 करोड़ रुपये में टीवी और डिजिटल दोनों के अधिकार लिए थे. इस बार अकेले टीवी की बोली ही इससे आगे जा चुकी है.
पहले दिन 100 करोड़ के पार गई बोली
इससे पहले आईपीएल मीडिया राइट्स के ई-ऑक्शन के पहले ही दिन एक मैच के लिए बोली 100 करोड़ रुपये के पार कर गई थी. यह रकम टीवी और डिजिटल को मिलाकर थी. नीलामी के लिए सात कंपनियां दौड़ में रही. इनमें से चार - वायकॉम18, डिज्नी स्टार, सोनी और जी के बीच मुख्य टक्कर रही. पैकेज ए और बी के बाद पैकेज सी की बारी आएगी. इसमें 18 गैर एक्सक्लूसिव डिजिटल अधिकार शामिल है और प्रत्येक मैच 16 करोड़ रुपये का होगा. इसके बाद पैकेज डी (विदेशी टीवी और डिजिटिल संयुक्त रूप से, प्रत्येक मैच तीन करोड़ रुपये) के लिए बोली लगायी जाएगी.