कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले दिनों चंद्रकांत पंडित को अपना कोच बनाया. कुछ और आईपीएल टीमें भी नए कोच की तलाश में है. इनमें पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं. आईपीएल 2023 से पहले इन दोनों टीमों को नया कोच मिल सकता है. पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुम्बले और सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो चुका है. इन दोनों ही टीमों का पिछला सीजन निराशाजनक रहा था. पंजाब तो अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है ऐसे में उस पर खिताबी सूखे को समाप्त करने का बड़ा दबाव है.
अनिल कुम्बले का पंजाब किंग्स के साथ तीन साल का करार था. लेकिन इन तीनों ही साल में वे टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे. इस दौरान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम की कप्तानी संभाली है. यह टीम पिछले तीन सीजन से लगातार छठे नंबर पर ही रही है. कुम्बले का पंजाब के साथ तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट था जो अब खत्म हो गया है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, कुम्बले का कॉन्ट्रेक्ट सितंबर में पूरा हो रहा है लेकिन पंजाब किंग्स ने इसे रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है. वे नए कोच को तलाश रहे हैं.
इनसे किया गया कॉन्ट्रेक्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रहे ऑएन मॉर्गन, पूर्व इंग्लिश कोच ट्रेवर बेलिस और भारत के एक पूर्व कोच से संपर्क किया है. इनके अलावा भी नाम देखे जा रहे हैं. पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने क्रिकबज़ से कहा कि कोच को लेकर एक सप्ताह में फैसला हो जाएगा. मॉर्गन ने हाल ही में संन्यास लिया है. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेले हैं. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी रहे हैं. वहीं बेलिस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव की खबरें हैं. टॉम मूडी पिछले सीजन से पहले कोच बनाए गए थे लेकिन उनका कॉन्ट्रेक्ट भी समाप्त हो चुका है. लेकिन अभी कोच को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद ने कोई फैसला नहीं किया है.