अब फैंस चुन सकेंगे किस कैमरा एंगल से देखना चाहते हैं IPL, 4K क्वालिटी में चलेगा लाइव मैच

अब फैंस चुन सकेंगे किस कैमरा एंगल से देखना चाहते हैं IPL, 4K क्वालिटी में चलेगा लाइव मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हर नए सीजन के साथ कुछ नया लेकर आता है. लेकिन जब से वायकॉम 18 (Viacom 18) को इसके डिजिटल राइट्स मिले हैं तब से फैंस कुछ अलग उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में अब इन फैंस के लिए बड़ी खबर है. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनुअल जनरल बॉडी की मीटिंग हुई जिसमें कुछ अहम ऐलान किए गए. इसमें कहा गया कि, अब से फैंस आईपीएल को वूट (Voot) ऐप पर देख पाएंगे. वहीं फैंस के पास अलग अलग वीडियो स्ट्रीम्स और किस कैमरा एंगल से वो मैच देखना चाहते हैं. इसका भी ऑप्शन होगा. वहीं पूरा आईपीएल वो 4K वीडियो क्वालिटी में देख पाएंगे. रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि, 5जी सर्विस के चालू होते ही फैंस के लिए ये सबकुछ आसान हो जाएगा.

 

वीडियो कॉल के जरिए होगी वॉच पार्टी
आईपीएल के नए सीजन के साथ फैंस वॉच पार्टी भी कर पाएंगे. यानी की आप भारत के किसी भी कोने में हैं आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. बता दें कि कैमरा एंगल आपके सामने कई छोटी- छोटी स्क्रीन पेश करेंगे. इसके बाद आपको जिस एंगल से मैच देखना होगा उसे आप सेलेक्ट कर देख पाएंगे. इससे पहले ब्रॉडकास्टर ही आपके लिए कैमरा एंगल तय करता था और सिर्फ उसी एंगल से आपको मैच देखना पड़ता था.

 

 

 

बता दें कि जून में हुए आईपीएल मीडिया राइट्स के दौरान वायकॉम 18/रिलायंस ने बी और सी पैकेज चुना था. यानी की रिलायंस को अब बीसीसीआई को 23, 758 करोड़ रुपए देने होंगे. बी जहां भारतीय उपमहाद्वीप को कवर करता है. वहीं सी के तहत एक सीजन में 18 मैचों के राइट्स दिए गए हैं.

 

डिज्नी स्टार को पैकेज ए मिला जो भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स है. इसकी कीमत 23, 575 करोड़ रुपए थी.