IPL Top 10 Batters: बटलर के करीब पहुंचे राहुल- डि कॉक, 76 रन की पारी खेल 10वें पायदान पर त्रिपाठी

IPL Top 10 Batters: बटलर के करीब पहुंचे राहुल- डि कॉक, 76 रन की पारी खेल 10वें पायदान पर त्रिपाठी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की 2 टीमें प्लेऑफ में पुहंच चुकी हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी जगहें पक्की कर ली हैं. लेकिन इन सबके बीच इन टीमों को टॉप तक पहुंचाने में बल्लेबाजों का अहम योगदान है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में जिस एक बल्लेबाज ने शुरुआत से ही टूर्नामेंट में धमाल मचा रखा और पहले पायदान से हिलने का नाम नहीं ले, वो जोस बटलर हैं. बटलर 627 रन के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं. उन्होंने 13 मैचों में ऐसा कारनामा किया है. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर केकेआर के खिलाफ धमाल मचाने वाले एक ही टीम के दो ओपनिंग बल्लेबाज हैं. केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक बटलर के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच दूसरी टीमों का क्या हाल है. चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.

खिलाड़ी टीम मैच रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट 10050
जोस बटलर राजस्थान 1362711652.25148.2233
केएल राहुल लखनऊ 14537 103*48.82135.2623
क्विंटन डी कॉकलखनऊ14502140*38.62149.4013
डेविड वॉर्नर दिल्ली1042792*61.00152.5005
शिखर धवन पंजाब किंग्स1242188*38.27 122.7403
दीपक हुड्डा लखनऊ 134065931.23133.5504
शुभमन गिल गुजरात 134029633.50135.3504
श्रेयस अय्यरकेकेआर144018530.85134.5603
फाफ डु प्लेसी बैंगलोर 133999633.25132.5503
राहुल त्रिपाठीहैदराबाद133937639.30161.7203