दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए 18 अप्रैल का दिन काफी ऐतिहासिक है. क्योंकि आज के ही दिन साल 2008 में आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. उस दिन से लेकर आज तक अब इस लीग को शुरू हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं. जिसमें कई युवा खिलाड़ी आईपीएल के समुंदर से निकलकर टीम इंडिया में आए और फिर विश्व पटल पर छा गए. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, मोहित शर्मा, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पंडया, सूर्य कुमार यादव, इशान किशन और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के बाद टीम इंडिया में शामिल हुए और विश्व क्रिकेट में अपना नाम बना डाला. ऐसे में आईपीएल के 15 साल पूरे हो चुके हैं और इस लीग का 15वां सीजन मुंबई में जारी है. जिसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं. ऐसे में आईपीएल के 15वें सीजन में कौन से 10 बल्लेबाज रन बरसाकर टॉप 10 में शामिल हैं. चलिए डालते हैं उनकी लिस्ट पर एक नजर :-
ये रही पूरी लिस्ट:-
खिलाड़ी, टीम, मैच, रन, उच्चतम, औसत, स्ट्राइक रेट, शतक, अर्धशतक
जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, 5, 272, 100, 68.00, 152.80, 1, 2
केएल राहुल, लखनऊ सुपरजायंट्स, 6, 235, 103*, 47.00, 144.17, 1, 1
हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटंस, 5, 228, 87*, 76.00, 136.52, 0, 2
शिवम दुबे, चेन्नई सुपरकिंग्स, 6, 226, 95*, 45.20, 168.65, 0, 2
लियाम लिविंगस्टोन, पंजाब किंग्स, 6, 224, 64, 37.33, 185.12, 0, 3
क्विंटन डी कॉक, लखनऊ सुपर जायंट्स, 6, 212, 80, 35.33, 136.77, 0, 2
राहुल त्रिपाठी, सनराइजर्स हैदराबाद, 6, 205, 71, 51.25, 173.72, 0, 1
शिखर धवन, पंजाब किंग्स, 6, 205, 70, 34.17, 128.93, 0, 1
सूर्यकुमार यादव, मुंबई इंडियंस, 4, 200, 68*, 66.67, 153.84, 0, 2
शुभमन गिल, गुजरात टाइटंस, 6, 200, 96, 33.33, 151.51, 0, 2