IPL top 10 Bowlers: इन दस गेंदबाजों के आगे बल्‍लेबाजों की एक नहीं चलती, क्‍या आपका पसंदीदा खिलाड़ी भी है इस लिस्‍ट में शामिल?

IPL top 10 Bowlers: इन दस गेंदबाजों के आगे बल्‍लेबाजों की एक नहीं चलती, क्‍या आपका पसंदीदा खिलाड़ी भी है इस लिस्‍ट में शामिल?

18 अप्रैल साल 2008 को जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग कहलाएगी. आईपीएल के पहले मैच में ही न्यूजीलैंड से आने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने केकआर के लिए तूफानी 158 रनों की पारी खेलकर बता दिया था कि अब फैंस के सिर आईपीएल का बोलबाल ही रहना वाला है. हालांकि मैकुलम की बल्लेबाजी के बाद टी20 लीग में गेंदबाजों ने भी अपना दमखम दिखाया और इन 15 सालों के सफर में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, और जहीर खान जैसे गेंदबाजों ने बता दिया कि टी20 क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाजी का खेल नहीं है. ऐसे में आईपीएल के 15 साल पूरे हो चुके हैं और 15वें सीजन में चलिए डालते हैं उन धाकड़ गेंदबाजों पर नजर जो इस सीजन विकेट चटकाकर टॉप 10 में शामिल हैं. 

ये रही पूरी लिस्ट :-  

खिलाड़ी, टीम, मैच, ओवर, रन, विकेट, इकॉनमी, बेस्ट

कुलदीप यादव, दिल्ली कैपिटल्स, 5, 19.4, 162, 11, 8.23, 35/4

आवेश खान, लखनऊ सुपर जायंट्स, 6, 22.4, 188, 11, 8.29, 24/4

वानिंदु हसरंगा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 6, 23, 195, 11, 8.47, 20/4

उमेश यादव, कोलकाता नाइट राइडर्स, 6, 24, 163, 10, 6.79, 23/4

ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स, 6, 21.4, 181, 10, 8.35, 20/3

राहुल चाहर, पंजाब किंग्स, 6, 24, 173, 9, 7.20, 25/3

उमरान मलिक, सनराइजर्स हैदराबाद, 6, 22, 201, 9, 9.13, 28/4

मोहम्मद शमी, गुजरात टाइटंस, 6, 24, 182, 8, 7.58, 25/3